पटना विश्वविद्यालय में पीजी की दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन आज से, 4 सितंबर तक चलेगी प्रकिया

पटना। पटना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर रेगुलर कोर्स में नामांकन प्रक्रिया चल रहा है। प्रथम मेरिट लिस्ट के नामांकन के बाद आज से दूसरे मेरिट लिस्ट के लिए छात्र विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में जाकर नामांकन करा सकते है। वहीं, विश्वविद्यालय द्वारा दूसरी मेरिट लिस्ट 30 अगस्त को जारी किया गया है। विश्वविद्यालय के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सूची देख सकते है। जिन आवेदकों का दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम अंकित है वैसे आवेदकों को अपने लॉगइन आई डी एवं पासवर्ड की मदद से अपना अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आवेदक को आॅनलाइन काउन्सलिंग/एडमिशन फीस जमा करना होगा। फिर पेमेंट स्लिप, एप्लीकेशन फॉर्म, अपना सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स, सभी डाक्यूमेंट्स का फोटोकॉपी एवं 4 पासपोर्ट साइज का अपना फोटो के साथ विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग में पहुंचकर नामांकन कराना होगा। मेरिट लिस्ट में अंकित छात्र 1 सितम्बर से 4 सितम्बर के बीच जाकर सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक नामांकन/काउन्सलिंग करवा सकते है। जो आवेदक निर्धारित समय पर नामांकन नहीं कराएंगे, वैसे आवेदकों की दावेदारी स्वत: समाप्त हो जाएगी। इसलिए जिन छात्रों का दूसरी मेरिट लिस्ट में नाम अंकित है और उन्हें पटना विश्वविद्यालय में नामांकन लेनी है, वह ससमय संबंधित विभाग में जाकर अपना नामांकन करवा ले।

About Post Author

You may have missed