JDU चिकित्सा प्रकोष्ठ ने नवमनोनीत सभी जिलाध्यक्षों को दिया मनोनय पत्र, 1 जुलाई को स्वास्थ्य समागम का होगा आयोजन
पटना। जदयू कार्यालय के सभागार में चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एलबी सिंह द्वारा नवमनोनीत बिहार के सभी जिलाध्यक्षों को मनोनय पत्र दिया गया। सभी जिलाध्यक्षों को निदेश दिया गया कि अपने जिला कार्यकारिणी, प्रखंड एवं पंचायत अध्यक्षों का मनोनयन 15 दिन अंदर कर लें, उसके बाद अगले महीने पंचायत स्तर तक की समिति का गठन किया जाएगा। उन्हें स्पष्ट निदेश दिया गया है कि समितियां बनाने में स्थानीय जदयू के सम्मानित अध्यक्ष एवं चिकित्सा प्रकोष्ठ के वरीय पदाधिकारियों का सहयोग ले। जिलाध्यक्षों की सभा में डॉ. एलबी सिंह ने डाक्टर्स डे पर 1 जुलाई को स्वास्थ्य समागम आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। सभी जिलाध्यक्षों एवं राज्य के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष को स्वास्थ्य समागम आयोजन के लिए अधिकृत किया एवं पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाए।
डॉ. सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य समागम गांधी मैदान के नजदीक बापू सभागार में आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उनके सरकार प्रयास किये जा रहे हैं। उस दिशा में उत्पन्न समस्याओं एवं समाधान पर विमर्श होगा। ग्रामीण चिकित्सा कर्मियों के साथ चिकित्सों के साथ अन्य चिकित्सों के संगठनों को भी आमंत्रण दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के आह्वान पर पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी में लाखों ग्रामीण चिकित्सकों ने अपना योगदान दिये। कोरोना महामारी में उत्कर्ष कार्य करने के लिए उन्हे इस मौक पर सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण चिकित्साकों के साथ-साथ चिकित्सकों को भी सम्मानित की जाएगी। इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य समागम के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा सहित कई वरिष्ठ मंत्रियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
इस मौके पर चिकित्सा सेवा प्रकोष्ठ के मनोनीत उपाध्यक्ष डॉ. संजीव कुमार, डॉ. मधुरेन्द्र कुमार, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. विनोद जया, डॉ. कमाल पासा सहित प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नवीन आर्य चन्द्रवंशी एवं डॉ. ऋषभ राज, डॉ. शैलेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. विरेन्द्र सिंह, डॉ. इन्द्रजीत राय, डॉ. स्मृति पांडेय, डॉ. कौशलेन्द्र सिंह, डॉ. प्रकाश वर्मा, डॉ. उमेश कुमार मधु, डॉ. लक्ष्मी कुमार, डॉ. ताजमुल अंसारी, डॉ. रवीन्द्र मिश्रा के अलावा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष उपस्थित थे।


