एनडीए का कोई दल किसी से नाराज नहीं, सीट शेयरिंग सबके लिए सकारात्मक परिणाम लाएगा : विजय सिन्हा

पटना। बिहार के नए मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शनिवार को मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया गया। इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई। इसी बीच शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने पत्रकारों से बातचीत की। बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने पत्रकारों के कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि एनडीए में सीट शेयरिंग सभी दलों के लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा क्योंकि बिहार में सीट शेयरिंग के मामले पर प्रधानमंत्री खुद काम कर रहे हैं और जल्द से जल्द सीट शेयरिंग को फाइनल करके आप लोगों को जानकारी दे दी जाएगी। वही जब पत्रकारों ने पूछा कि एनडीए घटक दल के पशुपति पारस हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर रहे हैं और उन्होंने शुक्रवार को यह कहा है कि अगर गठबंधन में उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलेगा तो उनके लिए कई प्रकार के दरवाजे खुले हैं इस पर डिप्टी सीएम ने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है प्रधानमंत्री खुद सब कुछ देख रहे हैं एनडीए में कोई भी दल किसी अन्य दल से नाराज नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व वाली एनडीए सभी दलों का सम्मान करना जानती है और यहां पर किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। विजय सिन्हा ने कहा की जिस तरह से लोकसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर बात चल रही है, बड़े नेता एक दूसरे के संपर्क में हैं, हमें नहीं लगता है कि एनडीए गठबंधन में कोई ऐसे लोग हैं जिन्हें किसी भी तरह की परेशानी हो रही है। फिलहाल सब कुछ ठीक-ठाक है। सब समय पर हो जाएगा। जो लोग देश को आगे बढ़ाना चाहते हैं वो पीएम मोदी के विकास के साथ हैं। राष्ट्रवाद के साथ हैं। निश्चित तौर पर वह कहीं से भी एनडीए गठबंधन से नाराज नहीं हो सकते हैं। भाजपा की बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार पार्टी में बैठक चल रही है। जिला प्रभारी से लेकर हमारे विधायक और पार्टी के जितने बड़े नेता हैं सब एक साथ बैठकर लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन कर रहे हैं। विजय सिन्हा ने कहा कि आज भी इसको लेकर बैठक होनी है। जितनी भी बैठक अभी चल रही है सब लोकसभा चुनाव को लेकर ही चल रही है। भारतीय जनता पार्टी अपने नेताओं के साथ बैठक कर ही रणनीति तय करती है। एक सवाल के जवाब में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा है कि बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार और विभागों का बंटवारा करना मुख्यमंत्री का विशेष अधिकार है। मंत्रिमंडल का विस्तार हो चुका है। विभागों का बंटवारा भी मुख्यमंत्री करेंगे।

About Post Author

You may have missed