मुझे मुख्यमंत्री बनने की कोई हड़बड़ी नहीं, हमारा मकसद 2024 में बीजेपी को हराना है : तेजस्वी यादव

  • महागठबंधन में जारी खींचतान पर उपमुख्यमंत्री बोले- कहीं कोई दिक्कत नहीं, सीएम नीतीश के नेतृत्व में काम कर रही सरकार

पटना। बिहार में सत्ता की कमान भले ही नीतीश कुमार के हाथों में हो, लेकिन राजनीति का बाजार तेजस्वी यादव  को सीएम उम्मीदवार बनाने को लेकर गर्म है। जदयू द्वारा तेजस्वी यादव को नेतृत्व सौंपने की बात पर उपेंद्र कुशवाहा भी पार्टी को अलविदा कह गए। इन सब के बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री बनने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे कोई जल्दबाजी नहीं है। तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई दिक्कत नही हैं। हमारा मकसद 2024 में भाजपा को भगाना है। उस मकसद के साथ हम सभी काम कर रहे हैं। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार काम कर रही है। कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है। वहीं, ललन सिंह के ताजा बयान पर भी तेजस्वी यादव ने खुलकर अपनी बात रखी। जब उनके पूछा गया कि ललन सिंह कह रहे हैं कि 2025 में सीएम के चेहरे का चुनाव अभी नहीं हुआ है, तो तेजस्वी ने कहा कि इसमें गलत क्या है। 2025 दूर की बात है। नीतीश कुमार में अभी क्षमता है। यही हम भी कह रहे हैं। वही तेजस्वी यादव ने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के सवाल पर कहा कि सीने पर किसने मारा था। यह बात किसने कही थी। यह जग जाहिर है। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा के बारे में कहा- जो व्यक्ति बिहार के बारे में नहीं सोचता, उसके बारे में कोई चर्चा नहीं करनी है। उन्होंने कहा कि मैं पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करने आया हूं। बिहार में पर्यटकों की संख्या बढ़े, यही हमारा उद्देश्य है। जब उनसे पूछा गया कि होली के बाद कुछ नई खबर राजनीति में आने वाली है क्या? तेजस्वी यादव ने कहा- कोई नई खबर, कुछ नहीं है। वहीं, स्टेशन पर पर्यटन सूचना केंद्र के वीडियो प्लांट के सवाल पर कहा कि वह पेंडिंग नहीं है। उस पर काम किया जा रहा है। जल्दी वह भी बेहतर लुक में नजर आएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पर्यटन सूचना केंद्र को एक पोर्टल तैयार किया जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी द्वारा बार-बार अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा- कौन पिता नहीं चाहता है कि मेरा बेटा ऊंचे से ऊंचे मुकाम पर जाए। हर पिता की ख्वाहिश होती है कि मेरा बेटा ऊंचे स्थान पर जाएं। तेजस्वी यादव ने कहा- हमारी कोशिश है कि 2024 में भाजपा एक भी सीट नहीं जीते। हम काहे को चाहेंगे कि भाजपा एक भी सीट जीते।

About Post Author

You may have missed