बिहार में राहुल से लेकर खड़ेगे तक कोई भी आए, मोदी की लहर में कोई फर्क नहीं पड़ेगा : सम्राट चौधरी

पटना। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को होनेवाली वोटिंग के लिए शनिवार को चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। प्रचार का शोर थमने से पहले सभी दलों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज बिहार दौरे पर हैं। खड़गे के बिहार दौरे पर बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा है कि कोई आए-जाए, उससे कोई फर्क नहीं पड़नेवाला है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या फर्क पड़नेवाला है बिहार में ? ये पूरा बिहार मोदी जी के साथ खड़ा है। खड़गे जी आएं, राहुल गांधी जी आएं,लालू जी तो पहले से हैं ही। तो इससे फर्क क्या पड़ रहा है।कोई आए-जाए कोई फेर नहीं है। सम्राट चौधरी ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी का स्पष्ट मानना है , जो भ्रष्टाचार करेगा, उसे जेल जाना पड़ेगा। टेम्पररी बाहर आ सकते हैं, लालू प्रसाद जी बीमारी के नाम पर बाहर आ सकते हैं। केजरीवाल टेम्पररी बाहर आ सकते हैं लेकिन जाना फिर जेल ही पड़ेगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बिहार दौरे पर हैं। खड़गे शनिवार को ही समस्तीपुर में कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी हजारी और मुजफ्फरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 13 मई को वोट डाले जाएंगे। इस चरण में बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। बिहार की जिन पांच लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनेवाली है वे सीटें हैं-दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर। इन सभी सीटों पर प्रचार का शोर आज थम जाएगा।
