November 16, 2025

पूर्णिया में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ करेंगे हाई लेवल मीटिंग, सीमा सुरक्षा को लेकर होगी समीक्षा

पूर्णिया। भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। नेपाल की सीमा से लगे जिलों में निगरानी रखने के लिए पुलिस को अलर्ट रहने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया है। वहीं सीएम शनिवार को पूर्णिया में वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक करेंगे। ताजा हालातों को देखते हुए इस बैठक में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं। यह बैठक पूर्णिया के महानंदा सभागार में नीतीश कुमार शनिवार को पूर्णिया चूनापुर सैन्य हवाई अड्डा पर उतरेंगे और वहां पर पहले एयर फोर्स के पदाधिकारी के साथ बैठक करेंगे। पूर्णिया के सीमांचल का क्षेत्र बांग्लादेश बॉर्डर और नेपाल बॉर्डर से सटा हुआ है। पाकिस्तान चीन का सहयोग लेते हुए बॉर्डर से अपने आतंकवादी गतिविधि को सक्रिय कर सकता है, जिसकी आशंका जताई जा रही है। बॉर्डर इलाके पर बीएसएफ और आर्मी के जवान तैनात हैं और बोर्ड एरिया पर पैनी नजर रखे हुए हैं। गुरुवार को किशनगंज के बॉर्डर एरिया पर 9 चीनी नागरिकों को बीएसएफ ने गिरफ्तार भी किया था, जो अवैध रूप से बॉर्डर पार कर रहे थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्णिया पहुंचने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बैठक अहम होगी और पदाधिकारी के साथ-साथ एयरफोर्स पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने का सीएम निर्देश दे सकते हैं। बॉर्डर एरिया से आने वाले सभी व्यक्तियों की जांच की जाएगी और संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पूर्णिया का सीमांचल इलाका काफी संवेदनशील है। इस बॉर्डर इलाके से लगातार घुसपैठ की जाती है। ऐसे में बीएसएफ एवं आर्मी के जवान इलाके में पैनी नजर रखते हैं गिरफ्तार करती हैं और संदिग्धों को पकड़ा जाता है। बिहार के सात जिलों की सीमा नेपाल से लगती है। सुपौल, मधुबनी, सीतामढ़ी, किशनगंज, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण और अररिया इसमें शामिल हैं। इन जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बिहार बांग्लादेश की सीमा के भी करीब है। इससे पहले सीएम नीतीश ने पटना में भी हालातों को लेकर आलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। सीएम ने सोशल मीडिया एक्स पर भी एक पोस्ट डालते हुए लिखा है कि 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पृष्ठभूमि में राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के लिए बैठक की। बैठक के दौरान राज्य के सभी सीमावर्ती जिलों में पूरी तरह चौकसी रखने का निर्देश दिया। बिहार सरकार की तरफ से पहले ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टी रद्द की जा चुकी है। सीमावर्ती जिलों में लगातार निगरानी रखी जा रही है। खासकर नेपाल से सटे इलाकों पर विशेष नजर है, क्योंकि नेपाल से सटे बिहार का बड़ा बॉर्डर खुला हुआ है। 729 किलोमीटर लंबी सीमा नेपाल के साथ बिहार की लगती है तो उसपर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की भी मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लगातार निगरानी हो रही है।

You may have missed