PATNA : तीन दिन से लापता नीतीश की लाश वैशाली में मिली, परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप

पटना। राजधानी के पटना सिटी के मालसलामी क्षेत्र से 3 दिनों से लापता युवक नीतीश कुमार का शव शुक्रवार को पुलिस ने वैशाली के एक गांव के खेत से बरामद कर लिया है। वही शव मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। वही गुस्साए लोगों ने मृतक के शव को पटना फतुहा मुख्य मार्ग पर सड़क के बीच रखकर सड़क जाम कर दिया और जमकर प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन कर रहे लोग अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। वही इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के रिकाबगंज निवासी नीतीश कुमार पिछले 7 मार्च को अचानक लापता हो गया। जब परिजनों ने उसे काफी खोज खबर किया तो उसका कोई सुराग नहीं मिला। वही इस मामले को लेकर परिजनों ने मालसलामी थाने में नीतीश कुमार के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया। वही शुक्रवार को परिजनों को सूचना मिली कि वैशाली के एक गांव में एक युवक का शव पड़ा है। वही स्थानीय लोगों ने जब इसकी तहकीकात शुरू की तो लोगों ने मृतक की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की है। वह सूचना मिलते ही गांव के लोग उग्र हो गए और पटना फतुहा मार्ग को दीदारगंज के नजदीक जाम कर जमकर प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि 3 दिनों से लापता नीतीश कुमार को उनके ही दोस्तों ने बुरी तरह पीटने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर डाली और फिर उसके शव को वैशाली के एक गांव में फेंक दिया। जिससे स्थानीय लोगों की मदद से शुक्रवार को बरामद कर लिया गया है। सूचना के बाद पुलिस हत्या कारणों का सुराग लगाने में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed