PATNA : जमीन मालिकों ने मुख्यमंत्री नीतीश का काफिला रोका, बोले- प्रकाश पुंज के लिए ली गयी जमीन का अभी तक मुआवजा नहीं मिला

पटनासिटी। बिहार के CM नीतीश कुमार आज पटना सिटी के मालसलामी में बन रहे सामुदायिक भवन और दीदारगंज में बन रहे प्रकाश पुंज का निरीक्षण करने पहुंचे। वही जब CM मालसलामी सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर दीदारगंज के गुरु के बाग के पास बने प्रकाश पुंज को निरीक्षण करने के लिए पहुंचे और वापस लौटने लगे तो उनके काफिले को जमीन मालिकों ने रोक दिया और CM नीतीश कुमार के हाथों में आवेदन पत्र सौंप दिया। वहीं CM का काफिला रोकने पर सुरक्षाकर्मियों में हड़कंप मच गया। हालांकि बता दे की मुख्यमंत्री ने उन सभी का आवेदन ले लिया है। मामले को लेकर जमीन मालिक रंजीत कुमार और पल्लवी नारायण ने बताया कि लगभग डेढ़ बीघा जमीन इस प्रकाश पुंज के लिए ली गयी है। जिसका मुआवजा आज तक हम लोग को नहीं मिला है। इसकी शिकायत CM नीतीश कुमार से हमने आवेदन पत्र देकर की है। वहीं जब जमीन मालिक CM के काफिले की ओर बढ़े तो सुरक्षाकर्मियों में बेचैनी बढ़ गई। जमीन मालिक रंजीत कुमार ने बताया कि हमारे आवेदन को मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या मुख्यमंत्री उनकी मांगों पर कार्रवाई करते हैं या नहीं।

About Post Author

You may have missed