September 13, 2025

महागठबंधन में नीतीश की कोई राजनीतिक हैसियत नहीं, सम्राट चौधरी बोले- बिहार के लिए बोझ बन गये हैं CM

नई दिल्ली। बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने आज दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत की। वही इस दौरान उन्होंने CM नीतीश को पुराने दिनों की याद दिलायी। कहा कि वे बिहार के लिए बोझ बन गये हैं। अब वे PM बनने का सपना देख रहे हैं। उनका यह सपना धरा रह जाएगा। वही उन्होंने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अब कोई राजनीतिक हैसियत नहीं बची है। नीतीश जी बिहार के लिए बोझ बन गए हैं। फिर भी नीतीश पीएम बनने का सपना देख रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि उनकी पीएम बनने का सपना धरा ही रह जाएगा। वही आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि जो इंसान आज तक बिना चुनाव लड़े ही साम-दाम, दंड-भेद के जरिए सत्ता की कुर्सी पर जबरन बैठा हो, वो भला पीएम जैसे लोकतांत्रिक पद के बारे में सोचता कैसे है। वही उन्होंने कहा कि बिहार में लालू नीतीश जी की उत्पत्ति BJP के चलते हुई। लेकिन आज यही लोग BJP को सिखा रहे हैं। BJP के बारे में अनाप शनाप बोल रहे हैं।

वही उन्होंने कहा की जिनकी नीव पर इन्होंने अपनी राजनीतिक इमारत बनाई है। नीतीश जी के लिए PM की बात दूर है, अगर ये पंचायत चुनाव भी लड़े तो उसमें भी जनता इनकी जमानत जब्त करवा देगी। नरेंद्र मोदी के बूते ही JDU 2020 के विधानसभा चुनाव में 45 और 2019 के लोकसभा चुनाव में 2 से 16 सीट पर पहुंच गयी। फिर भी इनके तोता-मैना इन्हें प्रधानमंत्री बनने के योग्य बता रहे हैं। वही उन्होंने कहा कि अगर नीतीश कुमार जी के अंदर थोड़ी सी भी राजनीतिक वजूद बची हो तो विधानसभा भंग कराए और सबसे पहले अपने गृह जिला के किसी सीट पर नॉमिनेशन करें। वहां की महान जनता इनकी जमानत जब्त करवाने का काम करेगी।

You may have missed