October 5, 2024

पीएम उम्मीदवार तो दूर की बात, सीएम नीतीश को कोई संयोजक बनाने को तैयार नहीं : सुशील मोदी

पटना। बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश को संयोजक नहीं बनाए जाने पर जदयू पर करारा प्रहार किया है। मोदी ने आगे कहा कि इंडी गठबंधन में जब कोई नीतीश कुमार को संयोजक बनाने को तैयार ही नहीं है, तब कहा जा रहा है कि उन्होंने पद लेने से इन्कार कर दिया। सुशील मोदी ने कहा कि गठबंधन की 4 बैठकों के बाद भी संयोजक पद पर कोई सहमति नहीं बनी। सीट साझेदारी का मामला भी जहां का तहां है। बंगाल, केरल व यूपी में तो दूर-दूर तक सीट साझेदारी पर सहमति की सम्भावना नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के अनुसार, ममता दीदी नीतीश कुमार के नाम पर सहमत नहीं हैं। वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई बातचीत में न ममता बनर्जी शामिल हुईं, न उनकी पार्टी की ओर से कोई शामिल हुआ। सुशील मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री उम्मीदवार तो दूर की बात, संयोजक बनाने के लिए भी किसी नाम पर कोई सहमति नहीं बनी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed