जदयू महासचिव द्वारा आयोजित चूड़ा-दही भोज में कार्यकर्ताओं की उमड़ी भीड़, शामिल हुए कई दिग्गज नेता

पटना। मकर संक्रांति को लेकर जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन द्वारा आज आयोजित भोज में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर चूड़ा-दही, तिलकुट व अन्य व्यंजनों का लुत्फ़ उठाया। सुबह 10:30 से प्रारंभ हुए इस भोज में नालंदा व पटना के 2000 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। मिली जानकारी के अनुसार, केवल नालंदा से ही 1200 के लगभग कार्यकर्ता इस भोज में शामिल हुए। इंडिया गठबंधन की मीटिंग में व्यस्त रहने के कारण सीएम नीतीश इस आयोजन में नहीं पहुंच सके, लेकिन उन्होंने जदयू विधान पार्षद संजय गांधी जी के जरिये अपनी शुभकामनायें भेजीं। वही इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री रत्नेश सदा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, सचेतक और विधान परिषद रीना यादव, विधायक जितेंद्र प्रसाद, पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि प्रसाद सिंह, पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह, मुख्यमंत्री के सलाहकार मनीष वर्मा, पिछड़ा आयोग के अध्यक्ष नवीन आर्य, महासचिव सदन प्रसाद, इबीसी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष धर्मेंद्र चंद्रवंशी, जदयू नेता छोटू सिंह, पटेल सेवा संघ के अध्यक्ष ब्रह्मानंद सिंह, चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. एलबी सिंह, जदयू प्रवक्ता डॉ. सुनील, अंजुम आरा, अभिषेक झा, अनुप्रिया, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ आदि वरीय नेतागणों की उपस्थिति रही। वही इनके अतिरिक्त आयोजन में शंकर प्रसाद, अरुण कुमार सिंह, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, सत्य प्रकाश नारायण, पिंकी देवी, गजेंद्र पटेल, दीपक पटेल, संटू पटेल, अमित कुमार, गुंजन कुमार आदि की सहभागिता रही। इस मौके पर आगंतुकों को धन्यवाद व मकर सक्रांति की बधाई देते हुए जदयू के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता राजीव रंजन ने भगवान भास्कर से सभी पर आशीर्वाद बनाये रखने की मंगलकामना की।

About Post Author

You may have missed