November 20, 2025

दिल्ली में पीएम से नहीं होगी नीतीश की मुलाकात, आज शाम पटना वापस लौटेंगे मुख्यमंत्री

नई दिल्ली/पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 फरवरी की शाम को दिल्ली गए थे और आज पटना लौट आएंगे। 17 फरवरी यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की बात पार्टी नेताओं के तरफ से कही गई थी। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार ने भी कहा था कि पीएम से सीएम की मुलाकात होगी लेकिन अब दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम बदल गया है, वह आज दोपहर बाद पटना लौट रहे हैं। सीएम रविवार रात एक शादी समारोह में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले शाम में पटना आने वाले थे लेकिन अचानक कार्यक्रम बदला है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार का कहना है कि अब बाद में मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के मिलने का कार्यक्रम तय होगा। सीएम के अचानक दिल्ली दौरे से यह चर्चा होने लगी थी कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री से उनकी बात होगी, लेकिन प्रधानमंत्री की व्यस्तता के कारण यह मुलाकात इस बार टल गई है। मुख्यमंत्री इससे पहले भी जब दिल्ली गए थे तो उस समय बीजेपी नेताओं से मुलाकात की चर्चा थी, लेकिन उस समय भी उनकी कोई बैठक नहीं हो पाई थी। नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे के कारण ही आज प्रगति यात्रा का कार्यक्रम नहीं रखा गया थे। अब 18 फरवरी से मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा फिर से शुरू होगी। वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर भागलपुर आ रहे हैं। पीएम बिहार के 82 लाख किसानों को अगली किस्त की राशि देंगे। उनके कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी जाएंगे, यह तय है। हालांकि यह सरकारी कार्यक्रम होगी लेकिन फिर भी इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से तैयारी कर रही है।

You may have missed