गुरु गोविंद सिंह के 356वां प्रकाश पर्व पटना साहिब पहुचें सीएम नीतीश; गुरुद्वारे टेका माथा, बीजेपी पर किया हमला

पटना। राजधानी पटना स्थित तख्त श्री हरमंदिर पटना साहिब गुरुद्वारा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे हैं। प्रकाश पर्व के मौके पर सीएम के साथ विजय चौधरी, अशोक चौधरी, कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस खास दिन पर गुरुद्वारे में लोखों की संख्या में सिख श्रद्धालु देश-विदेश से हिस्सा ले रहगे हैं। कोरोना के बाद इस साल काफी धूम-धाम से प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। गुरु गोविंद सिंह महाराज का 356वां का प्रकाश पर्व पटना साहिब गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया जा रहा है यहां सिख समुदाय के लाखों लोग देश-विदेश से मत्था टेकने पहुंचे हैं। एक सप्ताह पहले से प्रकाश पर्व को लेकर रोज प्रभात फेरी निकाली जा रही थी। आज भी सिख संगतों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से बड़ी प्रभातफेरी निकाली, जो कई रास्ते होते हुए वापस तख्त साहब पहुंची। इस बड़ी प्रभात फेरी में देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं कई ने करतब दिखाकर लोगों को निहाल कर दिया। हर जगह वाहेगुरु की गूंज से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया। गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के 10वें गुरु थे। गुरु गोविंद सिंह का जन्म नौवें सिख गुरु के घर पटना के साहिब में पौष शुक्ल सप्तमी संवत् 1723 यानि की 22 दिसंबर 1666 को हुआ था। उनके बचपन का नाम गोविन्द राय था। 1670 में गुरु गोबिंद सिंह का परिवार पंजाब में आ गया। गौरतलब है कि आज गुरु महाराज का प्रकाश पर्व प्रवंधक कमिटी की ओर से मनाया जाएगा। प्रकाशपर्व की सफलता को लेकर प्रबंधक कमेटी और जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है।
सुशील मोदी के बयान पर भड़के मुख्यमंत्री, नीतीश बोले- हमें उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता
सीएम नीतीश के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत कई अन्य नेता एवं अधिकारी भी साथ थे। गुरू गोविंद सिंह के 356 वें प्रकाश उत्सव पर पटना सिटी के गुरूद्वारा में माथा टेकने के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी पर जमकर हमला बोला। पुराने सहयोगी सुशील मोदी के विमान खरीद पर दिए बयान पर सीएम ने कहा कि उनके बयान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार सरकार द्वारा हेलीकॉप्टर और जेट विमन खरीदने के फैसले का सुशील मोदी द्वारा गरीबों के पैसा की बर्बादी करार दिए जाने पर सीएम नीतीश ने बीजेपी नेता पर जमकर हमला बोला। सीएम ने कहा कि समझ में नहीं आता है ये लोग कब क्या बोलते रहतें हैं। पहले यही लोग साथ में थे तो सरकार का अपना विमान होने की जरूरत बताते थे और आज जब उनकी सरकार ने विमान खरीदने का फैसला कर लिया है तो अजीब तरह का बयान दे रहें हैं। पर इनलोगों के बयान से उन्हें किसी तरह का फर्क नहीं पड़ता है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गुरुवार को सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के 356 वें प्रकाश उत्सव पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार पटना सिटी स्थित गुरूद्वारा पहुंचे और वहां आयोजित विशेष पूजा समारोह में शामिल हुए और माथा टेका। सीएम नीतीश के साथ वित्त मंत्री विजय चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय झा समेत कई अन्य नेता एवं अधिकारी भी साथ थे।

About Post Author

You may have missed