December 11, 2025

दिल्ली में विपक्षी एकता की मुहिम की शुरुआत से पहले नीतीश ने की लालू से मुलाकात, तेजस्वी भी रहे मौजूद

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली में RJD प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। वही इससे पहले पिछले साल अगस्त में बिहार के मुख्यमंत्री ने RJD सुप्रीमो से पटना में मुलाकात की थी। बता दे की मुख्यमंत्री ने RJD सुप्रीमो के आवास पर उनसे मुलाकात की थी। वही इस दौरान लालू यादव के दोनों बेटे उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव भी मौजूद थे। लालू यादव अगस्त में ही उपचार के बाद बिहार लौटे थे। वही इस दौरान नीतीश कुमार ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी, वामदल, समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने 2024 में BJP के खिलाफ एक मंच पर साथ आने की अपील भी की थी।

You may have missed