Big breaking-नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार टला, कल नहीं होगा शपथग्रहण,बाद में होगी तिथि घोषित

पटना।प्रदेश में नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार कल होने के संभावनाओं पर अनिश्चितता के काले बादल छा गए हैं। मुख्यमंत्री निवास से मिली सूचना के मुताबिक कल होने वाली शपथ ग्रहण फिलहाल टल गई है।इसके पूर्व प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में कल होने वाले शपथ ग्रहण समारोह के खबरों ने जोर पकड़ लिया था।अभी-अभी मिली सूचना के मुताबिक कल नीतीश मंत्रिमंडल की होने वाली विस्तार टल गई है।मंत्रिमंडल विस्तार की आगामी तिथि बाद में घोषित की जाएगी। बताया जाता है कि भाजपा कोटे से बनने वाले मंत्रियों के नाम तय न हो पाने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।

 

उल्लेखनीय है कि कल बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल तथा उपमुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद दोनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे थे। बंद कमरे में बैठक हुई। जिसके बाद यह कयास लगने लगे कि मंत्रिमंडल विस्तार तथा विधान परिषद के मनोनयन कोटे वाले 12 सीटों पर भाजपा तथा जदयू के बीच सहमति बन गई। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व नीतीश सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कई बार चर्चाओं ने जोर पकड़ा। मगर बार-बार सीएम नीतीश कुमार तथा जदयू के तरफ से यही कहा गया कि देरी भाजपा की तरफ से की जा रही है।कल अचानक भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तथा उपमुख्यमंत्री दोनों सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे।इसके बाद राजनीतिक गलियारों में यह खबर फैल गई कि मंत्रिमंडल विस्तार तथा विधान परिषद की सीटों को लेकर भाजपा तथा जदयू के बीच आम सहमति बन चुकी है।

About Post Author

You may have missed