December 17, 2025

मुंबई में नीतीश कुमार ने शरद पवार से की मुलाकात, पवार बोले- देश के जरुरी मिशन पर निकले हैं नीतीश

मुंबई/पटना। देश में विपक्ष को एक साथ लाने को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी पार्टियों से मुलाक़ात कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मुंबई पहुंचे। मुंबई पहुंचने के बाद नीतीश कुमार सबसे पहले उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात की। इसके बाद नीतीश कुमार ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाक़ात की। दोनों नेताओं के मुलाक़ात के बाद शरद पवार ने मीडिया से बातचत में कहा कि देश के हालात को देखते हुए लोकतंत्र को बचाने के लिए मिलकर काम करना जरूरी है। ऐसा लगता है कि अगर हम मिलकर काम करेंगे तो देश को जिस विकल्प की जरूरत है, उसके लिए समर्थन मिलेगा। कल कर्नाटक में चुनाव था। मेरी जानकारी के अनुसार, वहां के लोगों ने बीजेपी को हटा देंगे और एक धर्मनिरपेक्ष सरकार बनेगी। मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमले बोले। शरद पवार ने कहा की इस समय जो देश में माहौल है वह ठीक नहीं है। लोकतंत्र कि हत्या की जा रही है और लोकतंत्र को बचाने के लिए हमे मिलकर काम करने कि जरुरत है। उन्होंने कहा कि देश को विकल्प मिलना चाहिए और इसके लिए नीतीश कुमार जो काम कर रहे हैं वह बेहद ही प्रशंसनीय है और मैं इसका स्वागत करता हूं। वहीं नीतीश कुमार ने कहा कि बीजेपी जो कर रही है वह देशहित में नहीं है। बात तो सबके साथ और विकास की कही गई थी लेकिन हो इसका बिलकुल उल्टा रहा है। उन्होंने कहा की हम लोग देश और लोकतंत्र के हित में मिलकर काम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए में सभी के हित में बात और काम होंगे। वहीं शरद पवार के इस्तीफे पर बोलते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि जब उन्होंने रिजाइन किया था तो हम सबको ख़राब लगा था। तब मैंने उनको कहा कि आपको हमारे साथ रहना होगा और काम करना होगा।

You may have missed