November 14, 2025

नीतीश कुमार ने बढ़ाया हर बिहारी का सम्मान, कार्यकर्ता ही ताकत के केन्द्र : आरसीपी

  • केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का नालंदा, पटना एवं शेखपुरा जिला में कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम

पटना। जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह अपने कार्यकर्ता-सम्पर्क एवं आभार-कार्यक्रम के दूसरे दिन नालंदा, पटना एवं शेखपुरा के कुल 21 स्थानों पर गए। बुधवार को उन्होंने बिहारशरीफ स्थित बड़ी दरगाह में चादरपोशी की और बाबा मणिराम अखाड़ा में लंगोट अर्पण किया। कोरोना प्रोटोकॉल के कारण इन दोनों स्थलों पर उन्होंने बाहर से ही अपनी श्रद्धा अर्पित की। वहीं, पटना जिला के बेलछी में उन्होंने सभा को संबोधित किया। इस दौरान अस्थावां के विधायक जीतेन्द्र कुमार, शेखपुरा के पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, प्रदेश महासचिव डॉ. बिपिन कुमार यादव, जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोज सिंह, नालंदा जिला जदयू अध्यक्ष सियाशरण ठाकुर समेत कई नेता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


श्री सिंह ने पटना के बेलछी में अपने संबोधन के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं से कहा कि आप सबलोग इस बात के लिए मुझे बधाई दे रहे हैं कि मैं केन्द्र में मंत्री बन गया, लेकिन इसके पीछे हमारे नेता नीतीश कुमार की ताकत है और उनकी ताकत आपके पास है। आप ही ताकत के केन्द्र हैं। श्री सिंह ने कहा कि संगठन के बिना कोई भी पार्टी मजबूत नहीं हो सकती और पार्टी मजबूत होगी तो आपके विधायक होंगे, सांसद होंगे, मंत्री होंगे और मुख्यमंत्री होंगे।
आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार पिछले 16 वर्षों से बिहार की जनता की सेवा कर रहे हैं और उन्होंने जिस प्रकार का काम किया है, उससे हर बिहारी का मान-सम्मान बढ़ा है। आप कहीं भी जाकर उनका नाम लेंगे तो लोग आपको बड़े सम्मान से देखेंगे। उन्होंने बिहार को उसका खोया गौरव वापस लौटाया है।
श्री सिंह आज सुबह 9:30 बजे अपने गांव मुस्तफापुर से प्रस्थान कर कारगिल चौक, बड़ी दरगाह, बाबा मणिराम, रांची रोड, भरावपर, अस्पताल चौक, मोगलकुआं, सोहसराय, पचासा मोड़, रेलवे क्रॉसिंग बलवापर, भदवा, ईतासंग, गैबी, मिर्जापुर, रहुई, हवनपुरा मोड़ (भंडारी के पास), निजाय, बेलछी (पटना), बिन्द, सरमेरा, बरबीघा (शेखपुरा), अस्थावां होते हुए पुन: अपने गांव मुस्तफापुर लौट गए। उत्साहित कार्यकर्ताओं ने हर जगह फूल-माला और गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया।

You may have missed