नीतीश केवल बयान देने वाले नही, बल्कि काम करने वालें सीएम हैं : तेजस्वी यादव

  • डबल ‘सी’ के फार्मूला पर काम कर रही महागठबंधन सरकार, क्राइम और करप्शन से कोई समझौत नहीं होगा

पटना। राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नवनियुक्त 10 हजार 459 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटा। समारोह को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को दिल से बधाई देते है कि ये सिर्फ बयान देने वाले नहीं काम करने वाले मुख्यमंत्री है। आज इन्होंने यह साबित किया है। यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा। तेजस्वी यादव का संबोधन शुरू होती ही नवनियुक्त पुलिसकर्मियों ने जोरदार ताली बजाकर अभिनंदन किया। महागठबंधन द्वारा नियुक्ति पत्र बांटने पर बीजेपी सवाल उठा रही है। बीजेपी का कहना है कि सरकार एनडीए के समय का ही नियुक्ति पत्र बांट रहे हैं। जिस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग बयान देते है कि ये नियुक्ति एनडीए वक्त की है। लोगों को जानना चाहिए की मंत्री आते जाते है मुख्यमंत्री सरकार का मुखिया होते है उनके कार्यकाल में हुआ काम का श्रेय उनको ही जाता है। उन्होंने कहा कि पहले नियुक्ति पत्र में घपला हुआ करता था। अब सभी को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है।
डबल ‘सी’ के फार्मूला पर काम कर रही महागठबंधन सरकार, क्राइम और करप्शन से कोई समझौत नहीं होगा
आगे तेजस्वी ने कहा की महागठबंधन सरकार डबल सी पर काम कर रही हैं। क्राइम करप्शन से कोई समझौत नहीं होगा। कोई भी व्यक्ति हो कोई भी दंगाई हो छोड़िए नहीं चाहे वह किसी भी पार्टी का क्यों नही हो। तेजस्वी यादव ने कहा कि पटना के सड़कों पर ड्यूटी कर रही महिला सिपाही के लिए बाथरूम की जल्द व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया गया है। डिप्टी सीएम ने कहा कि एक बार मैं डाकबंगला चौराहे से जा रहा था तब एक महिला पुलिसकर्मी आकर बोली थी कि बारह घंटे ड्यूटी करती हूं लेकिन बाथरूम की कोई जगह नहीं है। हम यहां मौजूद आला पुलिस अधिकारियों से अनुरोध करते है कि इसकी व्यवस्था करवाइए। किसी को कष्ट नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री जी को दिल से बधाई देते है कि ये सिर्फ बयान देने वाले नहीं काम करने वाले मुख्यमंत्री है। आज इन्होंने यह साबित किया है। यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा।

You may have missed