बाल-बाल बचे नीतीश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री,आग में फंस गया था काफिला

पटना।बिहार के कैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही है।बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान जंगल में लगी आग की लपटों से बाल-बाल बच गए हैं।दरअसल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान कैमूर दौरे पर थे।कल बुधवार को दोपहर कैमूर जंगल में भीषण आग लगी थी।उसी दौरान अब अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान चैनपुर से अधौरा जा रहे थे।उनका काफिला जैसे ही बीसवां जंगल के नजदीक पहुंचा तो सामने भीषण आग दिखाई पड़ी।दरअसल कैमूर के जंगल में आग लग गई थी।धीरे-धीरे आग ने रौद्र रूप दिखाया तथा सड़क तक पहुंच गई।सड़क के दोनों तरफ लगी भीषण आग में मंत्री का काफिला बुरी तरह से फंस गया।बाद में काफिला को वापस बीसवां की तरफ मोड़ दिया गया।इस दौरान मंत्री जी का काफिला आग में फंसा रहा।काफी मशक्कत करने के बाद मंत्री और उनका काफिला सुरक्षित स्थान पहुंच सका। मिली जानकारी के मुताबिक काफिले में शामिल कुछ लोग आग की चपेट में आकर जख्मी भी हुए हैं।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अगर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तत्काल नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा भी हो सकता था।उल्लेखनीय है कि पिछले 4 दिनों से कैमूर के अधौरा जंगल में आग लगी हुई थी।जिस पर काबू नहीं पाया जा सका है।वन विभाग की टीम आग को काबू पाने में लगी हुई है।गर्मी के दिनों के आरंभ होते जंगल में आग लगने की घटना आरंभ हो जाती है।

About Post Author

You may have missed