गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नीतीश सरकार ने लिया फैसला, शिक्षक संशोधन नियमावली पर बोले शिक्षा मंत्री

पटना। बिहार में शिक्षक संशोधन नियमावली को नीतीश कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद से ही शिक्षक अभ्यर्थी राज्य सरकार का विरोध कर रहे है। वही इस नियमावली को लेकर शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की रिक्तियां अधिक रह जाने की वजह से नीतीश सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है। बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि देश के विभिन्न राज्यों के जो प्रतिभावान छात्र हैं और बेरोजगार हैं, वे इसमें भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोगों के लिए ये बड़ी समस्या है कि पहले बहाली में अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय के अभ्यर्थी नहीं मिल पाते थे, सीटें खाली रह जाती थी लिहाजा सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया। आगे शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने कहा कि बिहार में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए ये फैसला लेना बेहद जरूरी था। उन्होंने कहा की अब देश का कोई भी अभ्यर्थी इसमें शामिल हो सकता है। प्रतिभावान अभ्यर्थी इस बहाली की प्रक्रिया में शामिल हो सकता है। उनकी भी बहाली होगी।

About Post Author

You may have missed