स्वार्थ की राजनीति करते हैं नीतीश, कुर्सी के लोभ में अपने सभी आदर्शों को भूल जाते हैं मुख्यमंत्री : चिराग पासवान
 
                पटना। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है। वही चिराग ने कहा है कि कुर्सी के लिए नीतीश कुमार जी अपने सभी आदर्शों को भूल जाते हैं। अगर उन्हें दोषियों और दागियों से इतना ही परहेज है, तो वह कांग्रेस या RJD जैसे घटक दलों के साथ क्यों हैं, जिसका हर बड़ा नेता कोर्ट-कचहरी का चक्कर लगा रहा है। वही चिराग ने कहा कि नीतीश जी का अंदाज ‘तुम्हीं से प्यार, तुम्हीं से ऐतराज’ यह तो हर तरीके से गलत है। इससे कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री जी की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े होते हैं। वे मुसीबत में अपने ही घटक दलों के साथ खड़े दिखाई नहीं देते हैं, तो ऐसे में काहे कि विपक्षी एकता, काहे का महागठबंधन? कल को जब वे कहीं वोट के लिए जाएंगे तो क्या कांग्रेस या राजद समर्थक इनको वोट करेंगे जब आज दुख की घड़ी में वे उन दलों के नेताओं के साथ नहीं खड़े हैं। वही चिराग ने कहा कि नीतीश जी का यह रवैया दर्शाता है कि वह सिर्फ स्वार्थ की राजनीति करते हैं। जब बात अपने पर आती है तो उन्हें सबका साथ चाहिए और दूसरों पर आफ़त आए तो वह खामोश हो जाते हैं। वह कुर्सी के आगे नतमस्तक हैं और उनके सभी आदर्श ढकोसले हैं।



 
                                             
                                             
                                             
                                        