नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, मानसून सत्र की तारीखों के साथ-साथ कई विभागों की बहाली पर लगेगी मुहर

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बिहार कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह कैबिनेट बैठक मुख्य सचिवालय में बनें मीटिंग हॉल में बुलाई गई है। इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही मानसून सत्र को लेकर भी बड़ा फैसला हो सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस महीने के अंत में सरकार मानसून सत्र बुला सकती है। कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्यपाल से अनुमति लेने के बाद हैं तय किया जाएगा। आज कैबिनेट की बैठक को लेकर मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से पहले ही लेटर सभी संबंधित विभागों को जारी किया गया है। इस बैठक में कई विभागों के तरफ से युवाओं के लिए रोजगार को लेकर क्या निर्णय लिया जाता है इस बात पर सब की नजर रहेगी।क्योंकि, राज्य सरकार के कई मंत्री खुले मंच से रोजगार देने की बात करते हैं और इस महागठबंधन सरकार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का वादा भी किया है। इस लिहाजा आज के कैबिनेट बैठक में इस पर भी नजर होगी। पिछले सप्ताह हुई कैबिनेट बैठक में पूर्णिया और दरभंगा एयरपोर्ट के निर्माण में आने वाली बाधा को दूर करने के लिए इंडियन एअरपोर्ट अथॉरिटी के साथ एमओयू करने की स्वीकृति भी दी गई थी। सोमवार को ही यह एमओयू हो चुका है। इसके साथ एएनएम की बहाली परीक्षा के माध्यम से करने का बड़ा फैसला भी लिया गया था और मद्य निषेध के साथ कारा विभाग में 1400 से अधिक पदों पर बहाली करने का बड़ा फैसला लिया गया था। इसके साथ ही टीचर बहाली को लेकर भी मंजूरी मिली थी। इस बार भी सबकी नजर रहेगी कि सरकार नौकरी को लेकर क्या कुछ फैसला लेती है। कैबिनेट बैठक में कुल 24 एजेंडे पर मुहर लगी थी। शराबबंदी कानून में एक बार फिर से संशोधन पर फैसला किया गया था। इसके बाद अब आज के बैठक में कितने एजेंडो पर मुहर लगाती है यह सबसे महत्पूर्ण रहने वाला है। इसके साथ ही मानसून सत्र को लेकर कौन सी तारीख तय की होती है यह भी महत्पूर्ण रहने वाला है।

About Post Author

You may have missed