November 3, 2024

मीनार झुका, बड़ी हादसा की आशंका

तिलौथू (रोहतास ) डिहरी प्रखंड क्षेत्र के गोरी गांव मे अंग्रेजो के समय से सूचना के लिए बनी मीनार झुकने एवं दरार पडने  से बड़ी हादसा होने की डर वहां के लोगो को सताने लगी है ,ग्रामीणो ने बताया कि केसरे हिन्द (पुरातत्व विभाग )के एकतालीस डीसमील जमीन पर स्थित ईस मीनार के चारो तरफ की जमीन ग्रामीणो के द्वारा कटाई कर दखल कर लिया गया है, कटाई के कारण जमीन तल से लगभग पंद्रह फीट की ऊंचाई पर मीनार की नीव है मीनार की लम्बाई लगभग सौ फीट है, मीनार के चारो तरफ की जमीन पर कब्जा के नियत से मिट्टी का कटाई जोरो शोर से होने के कारण स्थिति यह हो गई है की तेज बारिश और हवा के कारण मीनार मे कम्पन होती है जिससे आप पास रहने वाले ग्रामीणो को धराशायी हो कर मीनार गिरने की चिंता सताने लगी है।मुखिया प्रतिनिधि पुष्पा कुमारी,अम्बिका सिंह, बेचन सिंह, बीरेन्द्र सिंह, रजनीश सिंह, शिव पूजन राम,नारद दुबे, ब्रजेश कुमार सिंह, बिनोद राम ने बताया कि हमलोग का मकान मीनार के समीप ही है ईसे धराशायी हो कर गिरने का डर हर समय बना रहता है । प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद असलम ने बताया कि मीनार की फोटोग्राफी कर जिलाधिकारी को सुचना दिया गया है, उनके निर्देश के अनुसार मीनार की समस्या को दूर किया जाएगा

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed