वार्ड सचिव के चुनाव के दौरान दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस ने लाठी भांज किया शांत

मसौढी: मुख्‍यमंत्री सात निश्‍चय योजना के तहत गली नली व नल जल योजना के क्रियान्‍वयन के लिए धनरूआ प्रखंड की धनरूआ पंचायत के वार्ड नंबर-6 के लिए वार्ड क्रियान्‍वयन समिति के सचिव के लिए मंगलवार को आहूत चुनाव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बाद में पुलिस ने लाठी भांज लोगों को शांत कराया और उसके बाद ही चुनाव संपंन हुआ। गौरतलब है कि बीते सोमवार को भी वार्ड क्रियान्‍वयन समिति के सचिव के लिए मध्‍य विद्यालय, धनरूआ में ग्रामसभा आहूत की गई थी। लेकिन एक पक्ष द्वारा पक्षपात का आरोप लगाकर हंगामा करने के कारण ग्रामसभा स्‍थगित कर दी गई थी और मंगलवार को धनरूआ पंखयत भवन में ग्रामसभा आहूत करने का निर्णय लिया गया था। इधर मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में धनरूआ पंचायत भवन में ग्रामसभा आहूत की गई। इस दौरान एक पक्ष ने कुछ लोगों पर वार्ड का निवासी न होने का आरोप लगा व उसे मतदान में हिस्‍सा न लेने देने की मांग कर हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। बाद में पुलिस ने लाठी भांज लोगों को शांत कराया और उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गई। वार्ड क्रियान्‍वयन समिति के सचिव के लिए चंदन कुमार व सुजीत पासवान दो प्रत्‍याशियों ने अपना दावा ठोंका। मतदान में सुजीत पासवान को 201 व चंदन कुमार को 133  मत हासिल हुए और सुजीत कुमार क्रियान्‍वयन समिति के सचिव घोषित किए गए। इस मौके पर मुखिया संगीता देवी, उपमुखिया पति, वार्ड सदस्‍य विजिंद्र प्रसाद समेत अन्‍य लोग मौजूद थे।

 

About Post Author

You may have missed