बिहार में 2022 में होगी बम्पर बहाली, अगले साल 17 हजार से अधिक पदों पर पूरी होगी नियुक्ति की प्रक्रिया

पटना। बिहार में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। दरअसल नए साल में बिहार के अलग-अलग विभागों में बंपर वेकेंसी  निकलने वाली है। ऐसे में आने वाले साल 2022 में सरकार नौकरियों की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को राज्य सरकार बड़ा तोहफा देगी। बिहार कर्मचारी चयन आयोग और बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा 17 हजार से अधिक पदों पर नियुक्ति होगी। इनमें 7300 पद ऐसे हैं, जिनकी परीक्षा या काउंसेलिंग हो चुकी है। लेकिन, किसी वजह से अब तक रिजल्ट नहीं निकल सका है।

इसके अलावा करीब 5100 पदों के लिए विज्ञापन भी निकल चुके हैं। हालांकि इसके लिए अभी परीक्षा या काउंसेलिंग नहीं ली गयी है। जबकि करीब 5000 पदों के लिए नए साल में विज्ञापन निकाला जाएगा। अभी विज्ञापन का इंतजार किया जा रहा है। वही बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने इस वर्ष की शुरुआत में जेइ नियुक्ति के लिए काउंसेलिंग कर ली है, वहीं रिजल्ट तैयार भी हो गया, लेकिन कोर्ट में मामला लंबित होने से फाइनल रिजल्ट जारी नहीं किया गया है और संभवतः नए साल में इसका रिजल्ट भी निकाल दिया जाएगा। इसके तहत अलग अलग-अलग विभागों में लगभग 6300 सिविल, इलेक्ट्रिकल और मेकैनिकल जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति होने वाली है।

About Post Author

You may have missed