खबरें रेल की : पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच चलेगी समर स्पेशल, ट्रेन परिचालन में बदलाव

पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
हाजीपुर। 1 जुलाई से 20 अगस्त तक बापूधाम मोतिहारी के रास्ते पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य 03219/03220 पाटलिपुत्र-अयोध्या कैंट-पाटलिपुत्र समर स्पेशल ट्रेन (साप्ताहिक) का परिचालन किया जाएगा।
03219 पाटलिपुत्र-आयोध्या कैंट समर स्पेशल 1 से 19 अगस्त तक प्रत्येक शुक्रवार को पाटलिपुत्र से 19.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 06.30 बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी। वहीं 03220 गाड़ी संख्या 2 जुलाई से 20 अगस्त तक प्रत्येक शनिवार को आयोध्या कैंट से 20.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 09.55 बजे पाटलिपुत्र पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में पाटलिपुत्र और अयोध्या कैंट के मध्य यह समर स्पेशल ट्रेन सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बापूधाम मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बाल्मिकीनगर रोड, पनियहवा, सिसवा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, अयोध्या स्टेशनों पर रूकेगी।

हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच एनआई कार्य के कारण ट्रेन परिचालन में बदलाव
हाजीपुर। समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत हरिनगर और चमुआ स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
परिचालन रद्द की गई ट्रेनें
1. गोरखपुर से 27 एवं 28 जून को प्रस्थान करने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज स्पेशल।
2. नरकटियागंज से 28 एवं 29 जून को प्रस्थान करने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर स्पेशल।
नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें
1. मुजफ्फरपुर से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस बेतिया और नरकटियागंज के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
2. आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतिहारी एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
3. आनंद विहार टर्मिनस से 27 जून को प्रस्थान करने वाली 15212 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा जननायक एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 80 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।
4. आनंद विहार टर्मिनस से 27 एवं 28 जून को प्रस्थान करने वाली 15274 आनंद विहार टर्मिनस-रक्सौल सत्याग्रह एक्सप्रेस सिसवा बाजार और भैरोगंज के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जाएगी।

About Post Author

You may have missed