खबरें रेल की : डेमू पैसेंजर का परिचालन विस्तार ललितग्राम तक, कोडरमा स्टेशन पर ठहराव

सरायगढ़ और राघोपुर के बीच चलने वाली डेमू पैसेंजर का परिचालन विस्तार ललितग्राम तक
हाजीपुर। समस्तीपुर मंडल के सरायगढ़ और राघोपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 05508/05507 सरायगढ़-राघोपुर-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर का परिचालन विस्तार 1 अप्रैल से ललितग्राम तक किया जा रहा है।
1 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05508 सरायगढ़-ललितग्राम डेमू पैसेंजर सरायगढ़ से 11.30 बजे खुलकर 11.44-11.45 बजे नारायणपुर मुरली रूकते हुए 12.00 बजे राघोपुर पहुंचेगी तथा यहां से यह 12.05 बजे प्रस्थान कर 12.11-12.12 बजे राम बिशुनपुर, 12.23-12.24 बजे प्रतापगंज रूकते हुए 12.50 बजे ललितग्राम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 05507 ललितग्राम-सरायगढ़ डेमू पैसेंजर ललितग्राम से 13.30 बजे खुलकर 14.17-14.18 बजे नारायण मुरली हाल्ट पर रूकते हुए 14.40 बजे सरायगढ़ पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 05507 डेमू पैसेंजर के सरायगढ़ पहुंचने के समय में परिवर्तन के कारण गाड़ी संख्या 05515 सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल के ठहराव एवं समय में परिवर्तन किया गया है। 1 अप्रैल से गाड़ी संख्या 05515 सरायगढ़-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल सरायगढ़ से 13.20 बजे के बजाए परिवर्तित समय 14.45 बजे खुलेगी और नन्दलाली हाल्ट एवं सहरसा कचहरी हाल्ट रूकते हुए 16.40 बजे सहरसा पहुंचेगी।

धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर ठहराव
हाजीपुर। हावड़ा और जोधपुर/बीकानेर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 12307/08 तथा 22307/08 का धनबाद मंडल के कोडरमा स्टेशन पर 1 अप्रैल से अगले 6 माह के लिए प्रायौगिक तौर पर 2 मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 12307 हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) एवं गाड़ी संख्या 22307 हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन) 04.52 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.54 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 12308 जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में 4 दिन) एवं 22308 बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस (सप्ताह में 3 दिन) 22.26 बजे कोडरमा स्टेषन पहुंचेगी तथा 22.28 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

About Post Author

You may have missed