खबरें फतुहा की : किशोरी को गंगा में कूदने से बचाया, दो दुकानों में हजारों की चोरी
किशोरी को गंगा में छलांग लगाने से ग्रामीणों ने बचाया, पुलिस को सौंपा
फतुहा। रविवार को पटना के नदी थाना क्षेत्र के समसपुर स्थित महावीर घाट पर एक 16 वर्षीय किशोरी गंगा में छलांग लगाने पहुंची। आसपास के ग्रामीणों की निगाह पड़ते ही उसे गंगा में कूदने से बचा लिया तथा पुलिस को बुला सौंप दिया। किशोरी खुसरुपुर के बांस टाल पर की निवासी बतायी जाती है। किशोरी किसी के कहने पर घर से कुछ जेवरात लेकर फतुहा पहुंची थी। बाद में उसे बुलाने वाले आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। इसके बाद वह भटकते हुए महावीर घाट पहुंच गयी। पुलिस के मुताबिक किशोरी से पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।

दो दुकानों में हजारों की चोरी, तीसरे दुकान में नहीं हो सके सफल

फतुहा। शनिवार की रात्रि नटवा मोड़ के पास रायपुरा में चोरों ने दो दुकान का ताला व पल्ला उखाड़कर हजारों की नकदी समेत सामान की चोरी कर ली। इस दौरान चोरों ने ओंकार कुमार की मिठाई दुकान का भी ताला तो तोड़ दिया लेकिन चोरी करने में सफल नहीं हो सके। चोरों ने सबसे पहले एक रायपुरा निवासी लल्लू महतो की गुमटी का पल्ला उखाड़कर एक हजार रुपए नकद समेत करीब 12 सौ रुपए का सिगरेट व बिस्कुट चोरी कर लिए। इसके बाद सड़क पार कर चोरों ने विपिन कुमार की चप्पल जुता दुकान का ताला तोड़कर करीब ढाई हजार रुपए की चप्पल व 1100 रुपए नकद चोरी कर ली। सभी दुकानदारों भी चोरी की घटना को लेकर भय व्याप्त है, लेकिन किसी दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

