खबरें फतुहा की : चावल लदा ट्रैक्टर चोरी, एक लाख रुपये छीना, युवक गिरफ्तार
पहले चावल लदा ट्रैक्टर की चोरी, फिर इंजन लेकर भागा
फतुहा। रविवार की रात्रि नदी थाना क्षेत्र के मोजीपुर गांव के सरकारी स्कूल के पास से चोरों ने पहले चावल लदे ट्रैक्टर की चोरी कर ली। ट्रैक्टर को लोग पटना की ओर ले जा रहे थे। लेकिन सुबह होने के कारण चोरों ने पक्की दरगाह के पास चावल लदे डाला को काटकर हटा दिया तथा ट्रैक्टर का इंजन लेकर फरार हो गए। सुबह होने पर ट्रैक्टर मालिक सह चालक जब स्कूल के पास पहुंचे तो उनकी ट्रैक्टर चावल सहित गायब थी। तत्काल उन्होंने अपने कुछ लोगों के साथ ट्रैक्टर की खोज में कच्ची दरगाह की ओर बढ़े तो पक्की दरगाह के पास देखा कि चावल लदा डाला वहां पर खड़ी है लेकिन ट्रैक्टर का इंजन गायब है। ट्रैक्टर मालिक मोजीपुर निवासी अमरेंद्र कुमार ने इस संदर्भ में थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। ट्रैक्टर मालिक के अनुसार चावल को पटना ले जाना था। देर रात होने के कारण ट्रैक्टर को स्कूल के पास खड़ी कर दी गई थी। वहीं नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद ने बताया कि ट्रैक्टर के इंजन की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

आपसी रंजिश में मारपीट कर एक लाख रुपये छीना, शिकायत दर्ज
फतुहा। सोमवार को दोपहर एक बजे थाना क्षेत्र के सुकुलपुर गांव के समीप एक आॅटो चालक व उसके पिता के साथ पूर्व के रंजिश में मारपीट कर लाख रुपये छीन लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित आॅटो चालक मुराजपुर गांव निवासी नीतीश कुमार ने थाने में कुछ लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज करायी है। पीड़ित की माने तो वह अपने पिता के साथ कर्ज का एक लाख रुपये लौटाने के लिए सुकुलपुर गांव जा रहा था तभी गांव के पहले गांव के ही कुछ युवक पूर्व के रंजिश में उसके व उसके पिता के साथ मारपीट किया तथा पैसे छीन लिए। पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का है, छानबीन की जा रही है।
360 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन
फतुहा। सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 360 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया। यह वैक्सीनेशन तीन जगहों पर आयोजित की गई। 109 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। 71 लोगों का आरटीपीसीआर सैंपल भी लिया गया।
बाइक चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार
फतुहा। रविवार की रात्रि नदी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक कृपाल टोला के उमा शंकर राय है। गिरफ्तार युवक पर गंगा नदी में स्नान करने आए लोगों के कपड़े, चप्पल व पैसे गायब कर दिए जाने का भी आरोप है। नदी थाना प्रभारी धर्मेंद्र प्रसाद के मुताबिक नदी थाने में गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ चोरी के पहले से भी कई प्राथमिकी दर्ज है।

