October 29, 2025

खबरें फतुहा की : फोरलेन पर दिनदहाड़े छिनतई, मकान मालिक समेत चार हिरासत म

फोरलेन पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने छिने सोने की चेन व 28 हजार रुपए
फतुहा। रविवार को पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के डुमरी व भिखुआ गांव के बीच फोरलेन पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने पटना की ओर से आ रहे बाइक सवार से सोने की चेन व पर्स समेत 28 हजार रुपए छीन लिए तथा पटना की ओर फरार हो गए। बदमाशों ने पीड़ित का बाइक तो नहीं छीन पाए लेकिन बाइक की चाभी ले भागे। पीड़ित नालंदा जिले के कराय परशुराय निवासी रोहित कुमार बदहवास हालत में थाने पहुंचा तथा पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज करायी। जानकारी होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। लेकिन पुलिस को बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिला।
पीड़ित की माने तो वह बाइक द्वारा पटना से कराय परशुराय लौट रहा था। भिखुआ गांव के आगे फतुहा की ओर बढने पर एक बाइक पर सवार तीन बदमाश उसे ओवरटेक कर रोक लिया तथा मारपीट करते हुए पहले बाइक छीनने की कोशिश की। लेकिन जब बाइक छीनने में असफल हुआ तो पीड़ित के गले से सोने की चेन व पर्स छीन लिए। पर्स में एटीएम कार्ड व 28 हजार रुपए नकद रखे हुए थे। उपरोक्त घटना की पुष्टि फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी ने भी किया है।

शराब जब्ती मामले में मकान मालिक समेत चार हिरासत में, पूछताछ जारी
फतुहा। शनिवार की देर रात्रि फतुहा थाना क्षेत्र के नयका रोड के पास हुई शराब जब्ती मामले में पुलिस ने मकान मालिक समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए सभी से पूछताछ जारी है। पुलिस बरामदगी स्थल की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि पर्दे के पीछे छिपे शराब कारोबारियों का पता लगाया जा सके। जिस मकान के गोदाम से विदेशी शराब जब्त किया गया है, वहां सीमेंट का भी कारोबार होता था। कारोबारी सीमेंट के आड़ में शराब का व्यापार कर रहे थे। आगे के कमरे में जहां सीमेंट का कारोबार किया जा रहा था, वहीं पीछे के कमरे में विदेशी शराब की कार्टून रखकर छिपाए गये थे। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि जब्त किए गए शराब की खेप कब लायी गयी थी तथा इस कारोबार में कौन-कौन लोग शामिल हैं। पुलिस मकान मालिक की भूमिका की भी जांच कर रही है। विदित हो कि बीते रात्रि पुलिस ने नयका रोड स्थित एक मकान के गोदाम से 350 कार्टून विदेशी शराब गुप्त सूचना के आधार पर जब्त की है।

You may have missed