खबरें फतुहा की : स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन खत्म, 50 हजार की सामान चोरी, दो युवक जख्मी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन खत्म, मायूस होकर अपने घर लौटे लोग
फतुहा। मंगलवार को फतुहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन खत्म हो गयी। जो शेष बचा था, उससे मात्र दस लोगों का ही वैक्सीनेशन हो पाया। इस बात की जानकारी देते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुधा शंकर राय ने बताया कि वैक्सीन के आते हीं वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि वैक्सीनेशन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कई लोग पहुंचे लेकिन वैक्सीनेशन का नोटिस देख बिना वैक्सीन लिए हीं अपने घरों को लौट गये। दूसरी तरफ आरटीपीसीआर के तहत 294 लोगों की सैंपल एकत्र किया गया तथा 187 लोगों का रैपिड एंटीजन किट से कोरोना की जांच की गई। जांच उपरांत एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला। विदित हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीका स्थल पर कोवैक्सीन व कोविडशील्ड दोनों टीका उपलब्ध था।

गुमटी का ताला तोड़ 50 हजार की सामान चोरी
फतुहा। सोमवार की रात्रि नरैना मोड़ स्थित फोरलेन पर चोरों ने एक गुमटी का ताला तोड़कर करीब 50 हजार रुपये की सामान चोरी कर ली। गुमटी मालिक डुमरी गांव निवासी विक्की कुमार को इस बात की जानकारी तब हुई, जब वह मंगलवार की सुबह दुकान खोलने के लिए नरैना मोड़ पहुंचा। पीड़ित दुकान मालिक की माने तो दुकान से चोरों ने पेट्रोल, डीजल व खाने पीने की बहुत सारे सामान चोरों ने चोरी कर ली है। दुकानदार विक्की कुमार के अनुसार पहले भी चोरों ने बीते मई महीने में गुमटी का ताला तोड़कर हजारों रुपए की सामान गायब कर दिया था। उसने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है
करंट लगने से युवक जख्मी
फतुहा। मंगलवार की सुबह नोहटा पुल के समीप करंट की चपेट में आने से एक युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे बगल के ही एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी गयी है। स्थानीय लोगों की माने तो जख्मी युवक वाई-फाई लगाने का काम करता है। मंगलवार की सुबह वह एक विद्युत पोल के जरिए वाई-फाई का तार खींच रहा था, तभी वह करंट की चपेट में आ गया। जख्मी युवक सैदपुर गांव निवासी विशाल कुमार है।
ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी
फतुहा। मंगलवार को पश्चिम केबिन के पास ट्रेन से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल उसे सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच के लिए रेफर कर दिया गया। युवक की पहचान नहीं हो पायी है। उधर रेल पुलिस ने इस घटना से अनभिज्ञता जाहिर की है।

