खबरें फतुहा की : विदेशी शराब व बीयर बरामद, रेल कर्मी की मौत, लगा स्वास्थ्य शिविर, महिला ने किया विषपान
अलग-अलग जगहों से 40 लीटर विदेशी शराब व बीयर बरामद
फतुहा। पटना के नदी थाना पुलिस ने अलग-अलग घटना में विदेशी शराब व बीयर बरामद किया है। पहली घटना बीते रविवार की रात की है, जहां सूचना मिलने पर पुलिस ने फतेहजामपुर इलाके की एक गली से 40 लीटर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब बरामद किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 40 हजार रुपए बतायी जाती है। पुलिस के मुताबिक धंधेबाज द्वारा यह शराब किसी घर से निकाल कर डिलीवरी देने के लिए गली में रखा गया था। इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंचकर शराब को जब्त कर लिया। जबकि धंधेबाज का कोई पता नहीं चला।
दूसरी घटना सोमवार की दोपहर जेठुली के पास की है। धंधेबाज अपाची बाइक पर एक झोले में केन बीयर को लोड कर डिलीवरी देने जा रहा था, तभी गश्ती कर रही पुलिस की नजर बाइक पर पड़ गई। पुलिस को देखते ही धंधेबाज अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने झोले में रखे 35 केन बीयर को जब्त कर लिया तथा उसकी बाइक को भी जब्त कर लिया। पुलिस के मुताबिक जब्त बीयर की अनुमानित कीमत 17 हजार रुपए बताए गये हैं।

मालगाड़ी के चपेट में आने से रेल कर्मी की मौत
फतुहा। सोमवार सुबह फतुहा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के पूर्वी छोर पर मालगाड़ी के चपेट में आने से एक रेल कर्मी की मौत हो गई। मृतक रेल कर्मी की पहचान दरियापुर मुहल्ले में किराए के मकान में रहने वाले 50 वर्षीय अरुण पासवान के रुप में हुई है। घटना के बाद रेल पुलिस ने उसके क्षत-विक्षत शव को इकठ्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है। मृतक रेल कर्मी नटेसर जंक्शन पर पोर्टर के पद पर तैनात था। सोमवार की सुबह वह दरियापुर से ड्यूटी पर जाने के लिए पूर्व छोर के मार्फत प्लेटफार्म नंबर दो पर आ रहा था, तभी डाउन ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चपेट में आ गया। बताया जाता है कि एक सप्ताह पहले उसके एक पुत्र की मौत हो गई थी, जिसकी सूचना पर वह अपने घर आया था। छुट्टी समाप्त होने पर वह नटेसर जाने के लिए स्टेशन पहुंचा था। एक महीने पहले मृतक के नवजात पौत्र की मौत हो गई थी।
महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

फतुहा। सोमवार को कच्ची दरगाह में राज्य सरकार के सामाज कल्याण विभाग के द्वारा संजीवनी सेवा के तहत नि:शक्त, गरीब व विधवा महिलाओं की स्वास्थ्य की जांच की गई तथा उन्हें सरकार के द्वारा प्रदत दवाईयां भी दी गई। चार घंटे की शिविर में करीब दो दर्जन लोगों की आंख, कान व अन्य बीमारियों की भी जांच की गई। इस मौके पर सिविल चिकित्सक डॉ. ज्योत्सना रत्नम, नेत्र चिकित्सक डॉ. मनोज कुमार सिंह तथा कान के चिकित्सक डॉ. ज्ञानेदु कुमार मौजूद थे।
महिला ने किया विषपान
फतुहा। सोमवार को दोपहर बख्तियारपुर की एक महिला को विषपान की स्थिति में लेकर परिजन इलाज हेतु फतुहा सीएचसी पहुंचे। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल पटना के लिए रेफर कर दिया गया। महिला बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मंझौली निवासी सत्येंद्र कुमार की पत्नी सोनाली कुमारी है। विषपान कब और क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सकी है।

