January 28, 2026

खबरें फतुहा की : जानवर लदे ट्रक में हाईवा ने मारी टक्कर, शोभा यात्रा निकली

जानवर लदे ट्रक में हाईवा ने मारी टक्कर, ग्रामीणों ने किया रेस्क्यू
फतुहा। पटना के बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे 78 पर कंचनपुर गांव के पास जानवर लदे ट्रक में पीछे से एक हाईवा ने टक्कर मार दी, जिसके बाद जानवर लदा ट्रक गड्ढे में जा पलटा। इस घटना में करीब आधा दर्जन जानवर घायल हो गए, वहीं हाईवा चालक के भी घायल होने की खबर है। जानवर लदे ट्रक के गड्ढे में पलटने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू करते हुए सभी जानवरों को बाहर निकाल लिया। कंचनपुर गांव के पास यह दुर्घटना उस वक्त हुई, जब जानवर लदा ट्रक चालक अपनी गाड़ी को खड़ी कर खाना खाने होटल में चला गया। इसी दौरान बेलदारीचक की ओर से आ रहे एक खाली हाईवा ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक पर कुल 14 गाय सवार थी। इन सभी गाय को छपरा से कैरी करते हुए बख्तियारपुर ले जाना था। इसी क्रम में कंचनपुर गांव के पास यह हादसा हो गया। घटना फतुहा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने हाईवा चालक के मामूली रुप से जख्मी होने और एक भी गाय के नही मरने की पुष्टि की है।

शोभा यात्रा निकाली गयी


फतुहा। शुक्रवार को निशिबुचक गांव में चल रहे पांच दिवसीय अनुष्ठान के तहत शहर के अंदर आयोजक मंडली द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी। शोभा यात्रा में राम, लक्ष्मण व सीता के साथ हनुमान की झांकी भी निकाली गयी। साथ में हनुमान की नव प्रतिमा का भी नगर भ्रमण कराया गया। इस दरम्यान गांव की सैंकड़ों श्रद्धालु भक्ति गीतों पर झुमते नजर आए। विदित हो कि गांव के राम जानकी मंदिर में शनिवार को पांच दिवसीय अनुष्ठान पूरा होने के बाद हनुमान की नव प्रतिमा का विधिवत स्थापना की जाएगी। शोभा यात्रा के दौरान राजबली यादव, सुधीर कुमार समेत आयोजक मंडली के दर्जनों सदस्य मौजूद थे।

You may have missed