खबरें फतुहा की : 7 उम्मीदवारों ने नाम लिया वापस, उचक्के ने महिला का बाली उड़ाया, जालसाजों ने उड़ाए 16,400
सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन लिया वापस
फतुहा। पटना के फतुहा प्रखंड में नाम वापसी की निर्धारित तिथि मंगलवार को सात उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया। इस बात की जानकारी प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ धर्मवीर कुमार ने बताया कि मोजीपुर पंचायत से एक मुखिया प्रत्याशी जयोति मुरारी, अलावलपुर पंचायत से पंचायत समिति के दो प्रत्याशियों, कोल्हर, पीताम्बरपुर तथा जैतिया पंचायत से एक-एक उम्मीदवार ने वार्ड सदस्य से अपना नामांकन वापस लिया है। डुमरी पंचायत से पंच के भी एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन वापस लिया है। बुधवार को दोपहर तक नाम वापसी का समय निर्धारित किया गया है। दोपहर बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाने की संभावना है।

उचक्के ने महिला का एक बाली उड़ाया, पकड़ाया

फतुहा। मंगलवार को शाम गोविंदपुर बाजार में धनतेरस की खरीदारी करने आयी ग्रामीण महिला का एक उचक्के ने कान की बाली उड़ा लिया। लेकिन भीड़ में किसी की नजर उचक्के पर पड़ गयी तथा उसे रंगे हाथ दबोच लिया। ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी तथा पुलिस को सौंप दिया। युवक अपना नाम शनि कुमार तथा पटना सिटी का रहने वाला बता रहा है। पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है।
खाते से जालसाजों ने उड़ाए 16,400 रुपये
फतुहा। मंगलवार को एक खाताधारक के खाते से जालसाजों द्वारा 16 हजार 400 रुपये उड़ा लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित खाताधारक शिवचक गांव निवासी पप्पू यादव ने अज्ञात जालसाजों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है। पीड़ित के मुताबिक, उसका खाता बोकारो स्थित एसबीआई शाखा में है। वह कुछ दिनों से अपने गांव में ही रह रहा है। उसका एटीएम व पासबुक उसके पास ही है। इसके बावजूद भी जालसाजों ने उसके खाते से पैसे उड़ा लिए। इस बात की जानकारी उसे तब हुई जब पैसे निकाले जाने का मैसेज उसके मोबाइल फोन पर आयी। शिकायत के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है।

