खबरें बाढ़ की : किसान दहशत में, शपथ लेना आवश्यक, धंधेबाज को जेल, लाश बरामद
वर्षा के पूर्वानुमान को ले किसान दहशत में
बाढ़। मौसम विभाग के द्वारा शनिवार को बारिश होने की संभावना को लेकर दलहन की खेती करने वाले किसानों में दहशत का आलम है। किसानों का कहना है कि प्रकृति को कोई रोक नहीं सकता है लेकिन यदि मसूर की खेती करने वाले किसान के खेतों में तेज बारिश हुई तो उनके सारे फसल चौपट हो जाएंगे, क्योंकि अधिकांश खेतों में मसूर के फूल आ चुके हैं। बारिश होने से पूरा फसल नष्ट हो जाएगा। गेहूं के पौधे को उतना हानि नहीं होगा, जितना दलहन के फसल को। लिहाजा, बाढ़ अनुमंडल के किसान इंद्रदेव की तरफ निगाहें डालकर बैठे हुए हैं और भगवान से बारिश ना होने को प्रार्थना कर रहे हैं।

बचे जनप्रतिनिधियों को 24 से 31 जनवरी तक शपथ लेना आवश्यक : एसडीएम
बाढ़। बाढ़ एसडीएम सुमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि सरकार के द्वारा कोविड-19 के तीसरे लहर को देखते हुए जो पहला दिशानिर्देश जारी किया गया था, उसे आगामी 6 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। जिसके तहत सरकारी कार्यालय में भी 50 फीसदी ही उपस्थिति रहेगी, साथ ही शादी विवाह के मौके पर 50 लोग ही शामिल हो पाएंगे, वह भी कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए, साथ ही नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा और अनुमंडल प्रशासन लगातार इसका अनुपालन कराने के लिए समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण भी करते रहेंगे।
एसडीएम ने स्पष्ट तौर पर कहा कि कोविड-19 को देखते हुए नवनिर्वाचित कुछ जनप्रतिनिधियों ने अपना शपथ अभी तक नहीं लिया है, उन्हें 24 से 31 जनवरी के बीच शपथ लेना आवश्यक है, जो कि 3 महीना तक ही शपथ लेने का वक्त रहता है। इस तिथि के बाद शपथ नहीं लेने वाले जनप्रतिनिधियों के पद रिक्त माने जाएंगे। पंचायत समिति सदस्य एसडीओ कार्यालय पहुंच कर शपथ लेंगे और मुखिया व वार्ड सदस्य प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में शपथ लेंगे।
नाबालिग लड़की के घर से भागने की समस्या से परेशान पुलिस
बाढ़। बाढ़ पुलिस मलाही गांव की एक नाबालिग लड़की के घर से भागने की समस्या से परेशान है। पुलिस ने बताया कि 17 जनवरी को घर से फरार नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए उसे परिजनों को सौंपा गया था, लेकिन उक्त लड़की एक बार फिर घर छोड़कर भाग गई। पुलिस लड़की के भागे जाने के बाद एक बार फिर से परेशान है। वहीं परिजनों को भी खोजबीन करने की नसीहत दी गई है। पहली बार लड़की को जब बरामद किया गया तो उसने बताया कि घर में मां के द्वारा पिटाई करने के बाद वह घर छोड़कर भागी थी, लेकिन दूसरी बार घर से भागने को लेकर लोगों के बीच प्रेम प्रसंग का चर्चा है।
शराब कारोबार मामले में युवक को भेजा गया जेल
बाढ़। बाढ़ थाना की पुलिस ने शुक्रवार को दया चक मोहल्ले से गोविंदा कुमार नामक युवक को 12 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत के तहत उसे जेल भेज दिया गया। सहायक थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबार के खिलाफ छापेमारी करने में जुटी हुई है। शुक्रवार को भी लहरिया पोखर, गुलाबबाग, बिंद टोली और उमानाथ इलाके में पुलिस ने अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया, हालांकि किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई।
गुलाब बाग इलाके से युवक की लाश बरामद
बाढ़। बाढ़ पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गुलाबबाग गांव के पास खेत से एक युवक की लाश बरामद किया है। पुलिस ठंड लगने से युवक की मौत होने की बात कह रही है। वहीं मृत युवक का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद लाश परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान 33 वर्षीय झींटू सिंह पिता स्व. बाशो सिंह, अगवानपुर गांव निवासी के रूप में हुई है।

