औरंगाबाद : दहेज में चार पहिया वाहन नहीं देने पर नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या, पूरे शरीर पर मिले चोट के निशान

मृतका की फाइल फोटो

औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद जिलें के पुलिस केंद्र में एक नवविवाहिता की गला घोंट हत्या कर दी गई। मृतिका की पहचान उत्तर प्रदेश के बलिया ज़िले के चितबाड़ा थाना क्षेत्र के कारो डेरा गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार गिरि की पत्नी अनु कुमारी के रूप में की गई हैं। मृतिका के पति पुलिस लाइन में कांस्टेबल के पद पर तैनात है। मृतिका का मायका बिहार के आरा ज़िले की बिहिया थाना क्षेत्र के झागा मठिया गांव में पड़ता है। मृतका के पति धर्मेंद्र कुमार गिरि ने बताया कि एक साल पहले वर्ष 2021 में उसकी शादी हुई थी। शनिवार की रात जन्मदिन सेलिब्रेट किया। हादसा से पूर्व शाम में जब सो कर उठा तो इसके बाद बैरक में चला गया। जब वहां से लौटा तो पास के एक सैलून में दाढ़ी बनवाया। वहीं इसके बाद जब मकान में गया तो दरवाज़ा बंद था। इस दौरान हमने आवाज़ दिया लेकिन दरवाज़ा नहीं खुला तो थोड़ा इंतजार किया। लेकिन जब काफी देर बाद भी नहीं खुला तो खिड़की से झांक कर देखा तो पत्नी फंदे से लटकी हुई हैं। इसके बाद किसी तरह दरवाज़ा तोड़ कर अंदर कमरे में गया और उसे फंदे से उतरकर आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही मायके वालों का आरोप है कि मेरी बेटी को शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था और हम लोगों से बात भी नहीं करने देता था। अपनी इकलौती बेटी की शादी 30 अप्रैल 2021 को हिन्दू रीति रिवाज के तहत बड़ी धूमधाम से की थी। स्वेक्षा से अपनी इकलौती बेटी को सब कुछ दिया था। दहेज में एक बुलेट गाड़ी भी दिया था। मगर शादी के बाद लड़का के द्वारा चार चक्का गाड़ी की मांग की जा रही थी।

जानकारी के अनुसार, महिला के परिजनों ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण देने में हम लोग असमर्थ थे जबकि आश्वासन दिया कि कुछ दिन बाद वह डिमांड भी पूरी कर दी जाएगी। गाड़ी नहीं मिलने के कारण मेरी बेटी को प्रताड़ित करने लगा और इधर 10 दिनों से लगातार मारपीट कर रहा था जिसकी सूचना बेटी ने किसी तरह फोन से दी थी। हम लोगों से फोन पर बात भी करने नहीं देता था अगर देख लेता तो मेरी बेटी को जमकर पीटता था। मगर आज तो हद हो गई मेरी बेटी की गला घोट कर फांसी के फंदे से लटका दिया ताकि लोग समझे की आत्महत्या कर ली है। बेटी के पूरे शरीर पर चोट के निशान है। मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया और सबका रोते-रोते बुरा हाल है। वही घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष राजेश कुमार सदर अस्पताल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है वही मामले की तहकीकात में जुट गई है।

About Post Author

You may have missed