January 29, 2026

PATNA : नई शिक्षक नियमावली पर विरोध के मद्देनज़र वाम दलों ने राजद व जदयू के बाद मांझी से की मुलकात

पटना। नई शिक्षक नियमावली को लेकर नियोजित शिक्षकों और शिक्षक अभ्यर्थियों का विरोध लगातार जारी है। राजद, जदयू, कांग्रेस के नेताओं से मिलने के बाद वाम दल के नेताओं ने आज हम के प्रमुख जीतनराम मांझी से मुलाकात की। बता दे की नई शिक्षक नियमावली 2024 को लेकर जारी विरोध के मद्देनज़र आज दूसरे दिन भाकपा-माले, CPI और CPM नेताओं ने हम के राष्ट्रीय नेता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से मिले। वही इसके पहले वाम दलों के नेता राजद, जदयू व कांग्रेस के नेताओं से भी मिल चुके हैं। वही इन वाम नेताओं की टीम में शामिल भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल, वरिष्ठ नेता केडी यादव, CPI के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय, जानकी पासवान, रामलला सिंह एवं CPM के राज्य सचिव ललन चौधरी व सचिव मंडल के सदस्य अरुण मिश्रा भी शामिल थे। वही आगे वाम नेताओं ने कहा कि महागठबंधन के विभिन्न दलों से मुलाकात का कार्य पूरा हो चुका है। अब आगे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की जाएगी और उनके समक्ष इस मुद्दे को रखा जाएगा। भाकपा-माले के मीडिया प्रभारी कुमार परवेज ने इस बात की जानकारी दी।

You may have missed