बिहार में आज जारी होगी नई गाइडलाइन, मिल सकती है कुछ बड़ी रियायतें

पटना। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की अध्यक्षता में बुधवार को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक की गई थी। इसमें तय किया गया कि गुरुवार को सभी जिलों से फीडबैक लिया जाएगा और उसके आधार पर आगे की गाइडलाइन तय की जाएगी। कोरोना को लेकर अभी तक कोई नया प्रतिबंध लगाने की सूचना नहीं है। बिहार सरकार कोई अलग से प्रतिबंध लगाने नहीं जा रही है। बताया यह जा रहा है कि आज शाम तक नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। उसमें कुछ रियायत भी दी जा सकती है। प्रदेश में कोरोना को लेकर जो गाइडलाइन चल रही है, उसकी मियाद कल पूरी हो जाएगी। उसके बाद शनिवार से नई गाइडलाइन लागू हो जाएगी। इस गाइडलाइन को तय करने के लिए सभी DM से फीडबैक आज लिया जाएगा और शाम तक नई गाइडलाइन जारी की जाएगी। कोरोना के तीसरे लहर को लेकर गाइडलाइन में कुछ चीजों में रियायत की उम्मीद जताई जा रही है। माना जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर बहुत घातक नहीं है और लगातार कोरोना के संक्रमण में कमी भी आ रही है। ऐसे में सूचना मिल रही है कि सरकार बाजार को थोड़ी रियायत दी जा सकती है। इसके अलावा शादी-विवाह और समारोह में शामिल होने वाले लोगों की संख्या में और रियायत दी जा सकती है। परीक्षा संबंधी और स्कूल-कॉलेज को लेकर भी नए निर्णय आ सकते हैं।

सीनियर क्लास के स्कूल और कोचिंग खोले जा सकते हैं

आने वाले महीने में इंटर और बोर्ड की परीक्षा है। इसको लेकर नई गाइडलाइन को सलीके से बनाने की तैयारी चल रही है। नई गाइडलाइन में प्रदेश के शिक्षण संस्थानों को जरूरी दिशा-निर्देश के साथ खोलने की अनुमति दी जा सकती है। उम्मीद ये जताई जा रही है कि सीनियर क्लास के स्कूल और कोचिंग खोले जा सकते हैं। वहीं, पार्कों को लेकर भी निर्णय लिया जा सकता है। धार्मिक संस्थान और राजनीति के बड़े कार्यक्रमों पर अभी भी प्रतिबंध लगे रहेंगे। नई गाइडलाइन की समय सीमा छोटी की जाएगी, संभवत इसे 1 सप्ताह के लिए जारी किया जा सकता है।

You may have missed