नई दिल्ली, मुंबई, पूणे सहित अन्य स्टेशनों के लिए खुलीं 18 स्पेशल ट्रेनें

हाजीपुर। दानापुर, पटना, राजेंन्रदनगर टर्मिनल, जयनगर, राजगीर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, रक्सौल एवं पाटलिपुत्र स्टेशन से कुल 18 स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया । यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्यतिलक टर्मिनल, पूणे, र्नइ दिल्ली, रांची, बेंगलुरू, अहमदाबाद, हावड़ा सिकंदराबाद, अमृतसर और टाटा के लिए चलाई   गईं । पूरी कोशिश की जा रही है कि यात्रियों की संख्या ट्रेन की क्षमता के आस-पास ही रहे जिससे सामाजिक दूरी बनाए रखने में मदद मिले।
आज चलायी जाने वाली ट्रेनें:
– 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल: यह स्पेशल अपनी कुल यात्री क्षमता के 99 प्रतिशत यात्रियों के साथ पटना जंक्शन से खुली। इस ट्रेन में कुल 2029 बर्थ उपलब्ध्ध हैं जिसके विरूद्ध आज 1964 यात्रियों ने यात्रा की।
– 02365 पटना-रांची स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के लगभग 69 प्रतिशत यात्रियों को लेकर रांची के लिए खुली। इसमें बर्थों की कुल संख्या 2214 है जबकि आज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 1416 रही।
– 02391 राजगीर-नई दिल्ली स्पेशल: राजगीर से चलकर नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित सहित सभी श्रेणियों को मिलाकर 1458 बर्थ उपलबध हैं। आज यह ट्रेन अपनी 1458 यात्री क्षमता के विरूद्ध 1571यात्रियों के साथ नई दिल्ली के लिए खुली।
– 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रणियों को मिलाकर कुल 1510 यात्रियों के लिए बर्थ उपलब्ध है जबकि आज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 1518 रही।
– 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल: दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता 1565 की जगह लगभग शत-प्रतिशत यात्री क्षमता अर्थात 1561 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई।
– 09040 मुजफ्फरपुर-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता 1593 की जगह 1477 यात्रियों को लेकर बांद्रा टर्मिनल के लिए रवाना हुई।
– 09084 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल: यह स्पेशल ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता 1424 की जगह 1195 यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।
– 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल: दरभंगा से अहमदाबाद जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता 1630 की जगह लगभग 98 प्रतिशत अर्थात 1591 यात्रियों को लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हुई।
 – 02557 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल: मुजफ्फरपुर से आनन्दविहार टर्मिनल के लिए चलायी जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रेणियों को मिलाकर कुल 1563 बर्थ उपलब्ध हैं जबकि यात्रा करने वालों की संख्या 1482 रही।
– 02393 राजेंद्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली स्पेशल: राजेंद्रनगर टर्मिनल से चलकर पटना होते हुए नई दिल्ली जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1380 की है जबकि आज यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के लगभग 68 प्रतिशत अर्थात 933 यात्रियों को लेकर नई दिल्ली के लिए रवाना हुई ।
– 05273 रक्सौल-आनंदविहार टर्मिनल स्पेशल: अपनी कुल यात्री क्षमता 1619 के मुकाबले आज यह ट्रेन 52 प्रतिशत यात्री के साथ आनंदविहार टर्मिनल के लिए रवाना हुई । इस ट्रेन में कुल 1619 बर्थ उपलब्ध हैं, जबकि आज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 844 रही ।
– 02150 दानापुर-पूणे स्पेशल: दानापुर से चलकर पूणे जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणी को मिलाकर 1585 बर्थ उपलब्ध है । आज इस ट्रेन को कुल यात्री क्षमता के मुकाबले 765 यात्रियों के साथ पूणे के लिए चलाया गया ।
– 08184 दानापुर-टाटा स्पेशल: दानापुर से चलकर टाटा जाने वाली यह स्पेशल ट्रेन आज दिनांक 09 जून को 1484 यात्रियों को लेकर टाटा के लिए रवाना हुई
– 09084 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल: अपनी कुल यात्री क्षमता 1424 के मुकाबले आज यह ट्रेन लगभग 87 प्रतिशत अर्थात 1235 यात्री के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हुई ।
– 02792 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल: दानापुर से चलकर सिकंदराबाद जाने वाली इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की कुल क्षमता 1671 है जबकि यह ट्रेन कुल यात्री क्षमता के 102 प्रतिशत अर्थात 1720 यात्रियों को लेकर सिकंदराबाद के लिए रवाना हुई ।
– 02296 दानापुर-बेंगलुरू स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में विभिन्न श्रेणियों के कुल 1496 बर्थ उपलब्ध हैं। आज खुलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध 1496 बर्थ के मुकाबले 1057 यात्रियों ने अपनी यात्रा प्रारंभ की । इस प्रकार यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के 71 प्रतिशत यात्रियों के साथ दानापुर से बेंगलुरू के लिए रवाना हुई।
– 02553 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में सभी श्रणियों को मिलाकर कुल 1510 यात्रियों के लिए बर्थ उपलब्ध है जबकि आज यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या 1532 रही।
– 02142 पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल: पाटलिपुत्र से लोकमान्यतिलक टर्मिनल के लिए चलायी गयी इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों के कुल 1538 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं । पाटलिपुत्र से खुलने वाली यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के मुकाबले 36 प्रतिशत अर्थात 565 यात्रियों के साथ खुली।
– 01062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनल स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों को मिलाकर 1583 बर्थ यात्रियों के लिए उपलब्ध हैं । दरभंगा से आज खुलने वाली यह ट्रेन अपनी कुल यात्री क्षमता के मुकाबले 37 प्रतिशत अर्थात 583 यात्रियों को लेकर दरभंगा से लोकमान्तिलक टर्मिनल के लिए रवाना हुई।
04673 जयनगर-अमृतसर स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों को मिलाकर कुल 1781 बर्थ उपलब्ध है जबकि आज यह ट्रेन 2234 यात्रियों के साथ अमृतसर के लिए रवाना हुई ।
– 02214 पटना-शालिमार स्पेशल: इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित एवं गैर वातानुकूलित श्रेणियों को मिलाकर कुल 854 बर्थ उपलब्ध है जबकि आज यह ट्रेन 834 यात्रियों के साथ शालिमार के लिए रवाना हुई ।

You may have missed