PATNA : नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल का सभापति अवधेश नारायण सिंह ने किया उद्घाटन

पटना। राजधानी के कंकड़बाग 90 फीट रोड में नेत्र ज्योति आई हॉस्पिटल का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के द्वारा किया गया। इस मौके पर श्री सिंह ने कहा कि यह अस्पताल गरीबों के लिए वरदान साबित होगा। वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राकेश कुमार निराला ने बताया कि यह आई हॉस्पिटल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। गरीब भी अब यहां अपना इलाज कम खर्चों में बेहतर ढंग से करा सकेंगे। यहां पर लो विजन ऐड के साथ-साथ तीन से छ: माह के बच्चों की रोशनी जांचने की भी सुविधा है। उद्घाटन के उपलक्ष में 15 अगस्त तक निशुल्क सभी मरीजों को ओपीडी सेवा दी जाएगी।

You may have missed