वैशाली में जमीनी विवाद में तीन भतीजों ने मिलकर चाचा को मार डाला, पीट-पीटकर की हत्या

वैशाली। वैशाली में जमीनी विवाद को लेकर तीन भतीजों में मिलकर अपने चाचा की पीट पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान किशोरी महतो के रूप में हुई है। घटना मंगलवार रात की पटेढ़ी बेलसर ओपी के सोहरथा गांव की है। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए हैं। मृतक के पुत्र राजा कुमार ने बताया कि मृतक के घर की जमीन का सौदा किया जा रहा था। इसका विरोध करने पर तीनों भतीजों राजीव ,सतीश और रंजीत से मंगलवार की देर रात किशोरी महतो की कहासुनी हो गई। जिसके बाद तीनों ने पीट पीटकर किशोरी महतो की हत्या कर दी। इस संबंध में पटेढ़ी बेलसर ओपी अध्यक्ष ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर सोहरथा गांव मेंदो पक्षों में विवाद हुई है। इसी विवाद को लेकर भतीजों नहीं चाचा की पीट-पीटकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सभी आरोपी फरार है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
