January 28, 2026

PATNA : गौरीचक में चाचा की शव यात्रा के दौरान भतीजे ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

फुलवारीशरीफ, अजीत। नाच प्रोग्राम शादी विवाह बर्थडे पार्टियों में हर्ष फायरिंग का मामला तो आपने बहुत सुना होगा लेकिन राजधानी पटना के गौरीचक के पियरिया गांव में एक शख्स ने अपने चाचा के मौत के बाद ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग कर खुशी का इजहार किया है। चाचा की मौत पर भतीजे द्वारा किए जा रहे हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि चाचा भतीजे के परिवार में वर्षों से आपसी अदावत चला आ रहा है। पुरानी दुश्मनी के चलते ही भतीजे ने अपने चाचा की मौत पर खुशी जताते हुए ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग की है। इस वायरल वीडियो में फायरिंग के दौरान ही शख्स के चाचा के पार्थिव शरीर को परिजन व ग्रामीण शमशान के लिए ले जाने की तैयारी में लगे हुए थे। ठीक उस समय मातमी धुन भी वहां बज रहा था तभी ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर लोग दंग रह गए। गांव वालों को यकीन नहीं हुआ कि आपस में पट्टीदार के बीच इस कदर अदावत और दुश्मनी हो गयी थी कि किसी के मरने पर खुशी का इजहार करने के लिए फायरिंग तक किया जाने लगा।
चाचा-भतीजा के परिवार में वर्षों से चली आ रही है दुश्मनी
दरअसल, पटना के गौरीचक पियरिया गांव के सुखनंदन सिंह की मौत हो गई थी। सुख नंदन सिंह के परिवार और उनके भतीजे अमरजीत कुमार सिंह उर्फ पन्ना लाल के परिवार में बरसों से दुश्मनी चली आ रही है। सुखनंदन सिंह की मौत के बाद परिवार में लोग रोना पीटना मचा हुआ था वही उनके पार्थिव शरीर को शमशान जाने की तैयारी के बीच मातमी धुन भी बज रहा था इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले उनके भतीजा अमरजीत कुमार सिंह उर्फ पन्ना लाल पिता नवल किशोर सिंह अवैध हथियार से ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। गांव वालों का कहना है कि चाचा भतीजे के परिवार में दुश्मनी थी। इसलिए चाचा सुखनंदन सिंह की मौत पर भतीजा गोलीबारी कर खुशी का इजहार कर रहे थे। इस बीच गांव वालों में से ही किसी ने इस हर्ष फायरिंग का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वही सूत्रों के मुताबिक चाचा की मौत पर फायरिंग कर खुशी का इजहार करने वाले अमरजीत उर्फ पन्नालाल पर कई अपराधिक मामले दर्ज बताए जाते हैं। गांव वालों का कहना है कि जिस हथियार से गोलीबारी किया गया वह भी अवैध है। अब देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर गौरीचक थाना पुलिस क्या कार्यवाही करती है।

You may have missed