November 20, 2025

नशे में धुत देवर ने भाभी व भतीजे पर किया चाकू से वार : पटना में एक सप्ताह के भीतर दो बड़ी घटना, गोलीबारी से घायल हुई महिला

पटना। बड़ी खबर पटना से है। बता दे की पीरबहोर थाना क्षेत्र के सूरी टोला में पिछले एक सप्ताह के भीतर बदमाशों ने दो बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बता दे की शराब के नशे में पहले हुई फायरिंग में महिला घायल हो गई। वही दूसरी तरफ शराब के नशे में चाचा ने ही भतीजा व भाभी पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। वही यह पूरी घटना महेंद्रू के सूरी टोला का है। पीड़ित जितेंद्र कुमार ने अपने भाई छोटू कुमार पर शराब के नशे में पत्नी व बेटा पर चाकू से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराया है। यहां पीरबहोर थाने की पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। वही इस मामले को लेकर पीरबहोर थानाध्यक्ष सबीह उल-हक ने बताया की पीड़ित जितेंद्र कुमार की ओर से लिखित शिकायत दी गई है कि पत्नी और बच्चे पर शराब के नशे में भाई के द्वारा चाकू से जानलेवा हमला किया गया है। इससे दोनों घायल हो गए हैं। वही लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर दोषी पर करवाई की जाएगी। प्रदेश में शराबबंदी कानून की शराब तस्कर धज्जियां तो उड़ा ही रहे हैं। लेकिन, अब महिला और बच्चे पर भी शराब के नशे में हमला करने लगे है। जबकि, पटना पुलिस गश्ती के दावे तो ऐसे करती है। जैसे पूरे इलाके में कोई घटना ही नही होती है। जबकि अपराधी एक ही मोहल्ले में ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दे रहें है। पिछले शुक्रवार को ही शराब के नशे में वर्चस्व कायम करने के लिए अपराधियों ने इसी मोहल्ले में शराब के नशे में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था। इसमें एक महिला घायल हो गई थी। इस मामले में चार की गिरफ्तारी भी हुई।
पुलिस का खौफ खत्म
बता दे की पटना पुलिस का खौफ अपराधियों में खत्म हो गया है। एक सप्ताह में ही दो घटना एक ही इलाके में होना कही न कहीं पटना पुलिस के कार्य शैली पर सवाल उठना लाजमी है। फिलहाल पुलिस मामला तो दर्ज कर लिया है। जांच कर करवाई का हवाला भी दे रहे है। लेकिन, सवाल यह है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ क्यों नही है। इसके पीछे कारण क्या है। जो अपराधियों के आगे पुलिस नत्मस्तक हो गई है।

You may have missed