पालीगंज : बिजली विभाग की लापरवाही से किसी भी समय हो सकता है बड़ा हादसा

  • निजीकरण व शिकायत के बावजूद भी नहीं हो रही है समस्या का समाधान

पालीगंज (वेद प्रकाश)। बिजली विभाग की लापरवाही से किसी भी समय पालीगंज स्थित बाबा बोरिंग रोड गली नंबर 6 व मठ रोड में बड़ा हादसा हो सकता है। समस्या को लेकर शिकायत के बावजूद भी अधिकारियों की अनदेखी के कारण समस्या का निदान नहीं हो रही है।


जानकारी के अनुसार पालीगंज के बाबा बोरिंग रोड स्थित गली संख्या 6 तथा मठ रोड में लगातार हो रहे जान-माल के नुकसान के बावजूद भी विद्युत विभाग लापरवाह बना हुआ है। उन गलियों में बिजली के पोल तो हैं लेकिन तार बहुत नीचे है। जिससे गली तथा रोड से गुजर रहे लोगों का हाथ भी उन तारों तक पहुंच जाती है। जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। शहर के दर्जनों मोहल्ले में पूरी तरह लत्तीदार से लेकर विभिन्न प्रकार के तार जमीन के कुछ ही दूरी पर लटका हुआ है। इससे लगातार स्पार्क होने से चिंगारी निकलते रहता है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारी लापरवाह दिखाई दे रहे हैं। 240 वोल्ट के नंगे तार मौत को चुनौती दे रहा है। लगातार स्पार्क होने से विद्युत आपूर्ति बाधित भी हो जाती है। फेज गलना, तार टूटना, लो वोल्टेज, वोल्टेज अप-डाउन जैसी समस्याएं से लोग परेशान हैं। लोगों द्वारा इसकी शिकायत के बावजूद भी विभागीय अधिकारी चिरनिद्रा में सोये हुए हैं। लोगों का कहना है कि बिजली की स्थिति में सुधार के लिए निजीकरण कर दी गयी। लेकिन सुधार नहीं हो पा रही है। यदि इसे शीघ्र ही सुधार नहीं किया गया तो हादसा कभी भी हो सकता है।

About Post Author

You may have missed