बीजेपी विधायक नीरज बबलू की मुश्किलें बढ़ी : टैक्स चोरी करने का लगा आरोप, जानें पूरा मामला

पटना। बिहार में एक के बाद एक बीजेपी विधायक जांच के घेरे में फंस रहे हैं। इस बार बीजेपी विधायक नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू को लेकर चर्चा का बाज़ार गर्म हो गया है। नीरज बबलू पर टैक्स चोरी करने का आरोप लगाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, नीरज बबलू ने 2020 के विधानसभा चुनाव में दायर अपने हलफनामा में अपनी संपत्ति से जुड़ी जो जानकारी दी थी, वह गलत निकली है। इसकी पोल तब खुली जब आयकर विभाग ने अपने स्तर पर जांच शुरू की। नीरज बबलू पर आरोप है कि उन्होंने 2019-2020 में अपना आयकर रिटर्न दाखिल किया है, जिसमें उन्होंने संपत्ति के साथ ही घोषित आय को छिपाने का काम किया है। इनके चुनावी हलफनामा में दायर आयकर रिटर्न से जुड़ी जानकारी की जांच की गई तो पता चला कि इन्होने वित्तीय 2020-21 के अलावा पिछले कुछ वित्तीय वर्षों में भी अपनी आय को कम बताया है। मसलन वित्तीय वर्ष 2017-18 में 55 लाख 84 हजार रुपये, 2015 -16 में नौ लाख 64 हजार रुपये, 2011-12 में करीब 25 लाख रुपये की बेहिसाब अनएकाउंटेड संपत्ति मिली है।

वही जब आयकर विभाग ने नीरज बबलू से पूछताछ की तो वे इसका जवाब नहीं दे पाए। अब उनके खिलाफ प्राप्त कुल बेहिसाब संपत्ति का 100 से 300 फीसदी तक जुर्माना लगाया जा सकता है या वे सज़ा के भी भागीदार हो सकते हैं। आयकर विभाग फिलहाल जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अंतिम आदेश जारी किया जा सकता है। इससे पहले बीजेपी विधायक शाहनवाज हुसैन पर भी गंभीर आरोप लगाया गया था। शाहनवाज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है, जिसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में अपील भी की थी। हालांकि कोर्ट के तरफ से उन्हें कोई राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है।

About Post Author

You may have missed