September 16, 2025

PATNA : स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर एनडीआरएफ ने निकाली बोट रैली

पटना,बिहटा। स्‍वंतत्रता दिवस के पूर्व संध्‍या पर नौवीं वाहिनी राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल के बचाव कार्मियो के द्वारा रविवार को बोट रैली का आयोजन किया गया। वही यह आयोजन हर घर तिरंगा अभियान और आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत् भारत की आजादी के 75वे वर्षगाठ को चिहिन्‍त करने हेतु किया गया। इस बोट रैली का नेतृत्‍व विनय कुमार, सहायक समादेष्टा, नौवीं वाहिनी के द्वारा किया गया। इस बोट रैली की शुरुआत पटना के गंगा नदी स्थित दीघा घाट से हुई, जिसमें एनडीआरएफ के 15 बोट, 75 कार्मिकों और  75 राष्‍ट्रीय ध्वज द्वारा भिभिन्न भिभिन्न फॉरमेशन मे मनोरम द्वश्‍य बनाते हुए पटना के गांधी घाट तक अपनी इस रैली को ले कर गए। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह कमाण्‍डेंट नौवीं वाहिनी भी मौजुद थे।

उन्‍होने सभी बचाव कर्मियो को राष्ट्रीय ध्वज लहराकर दिखाते हुए इस रैली का शुभारंभ किया। इस दौरान सिंह ने बताया की इस अदभुत महोत्सव का मुख्‍य उदेश्‍य हर घर तिरंगा अभियान के तहत आम लोगो के बीच अपने राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और जुड़ाव के साथ गर्व की अनुभूति जागृत करना है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि हमारा तिरंगा झंडा जितना देश और सीमा के रक्षकों के लिए गौरव व सम्मान का विषय है उतना ही सभी देशवासियों को गौरान्वित करने वाला भी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगो को अपने अपने घर में झंडा फहराने हेतु प्रोत्‍साहित भी किया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया की इस पहल का एक मुख्‍य उद्देश्य लोगो को भारतीय राष्‍ट्रीय घ्‍वज और इस के रखरखाव के बारे मे जारूक करना भी है।

You may have missed