September 30, 2025

एनडीए सरकार ने नवरात्र पर नारी शक्ति को दिया सम्मान: प्रभाकर मिश्र

  • अपने खाते में 10 हजार की राशि पाकर काफी खुश हैं महिलाएं, महिलाओं में स्वरोजगार के प्रति बढ़ा आत्मविश्वास

पटना। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा है कि नवरात्र में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नारी शक्ति का सम्मान किया है। अपने बैंक खाते में 10 हजार की राशि पाकर महिलाएं काफी खुश हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मंत्री जी ने महिला रोजगार योजना के तहत 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर की। इस राशि को पाकर महिलाएं अभीभूत हैं। स्वरोजगार को लेकर महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ा है और 10 हजार की राशि से नये रोजगार की नींव रखेंगी। उनके रोजगार को स्थापित करने के लिए सरकार 10 हजार के अलावा दो लाख रुपए और देगी।प्रदेश में कोई ऐसा परिवार नहीं बचा, जो एनडीए की डबल इंजन की सरकार की योजनाओं से लाभान्वित नहीं हुआ हो। हर परिवार तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचा है। बिहार की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार जी को भैया कहकर संबोधित किया, इससे जाहिर है कि बिहार की महिलाएं प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को उनके पद ऊपर अपने परिवार का सदस्य मानती हैं। महिलाओं ने ‘भैया’ से संबोधित कर देश-प्रदेश को बता दिया कि जिस तरह पीएम मोदी और सीएम नीतीश पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं, उसी तरह बिहार के लोग भी उन्हें अपने परिवार का सदस्य और अपना अभिभावक समझते हैं। निश्चित तौर पर बिहार के लोगों के प्रति पीएम मोदी का यह स्नेह और प्यार देखकर विपक्षी कुनबे के लोगों के कलेजे पर सांप लोट रहा होगा। लेकिन, इससे फर्क नहीं पड़ता। हाथी चले बाजार, कुत्ता भौंके हजार।

You may have missed