बिहार में जल्द टूट सकता है NDA गठबंधन : एक्शन में आए सीएम नीतीश, जाने कब बनेगी नई सरकार

पटना, (राजकुमार)। बिहार की राजनीति में बीते कुछ दिनों से भारी राजनीतिक भूचाल देखने को मिल रहा है। जदयू में आरसीपी सिंह से शुरू हुआ यह विवाद अब बिहार में एनडीए गठबंधन के टूट का कारण बन सकता है। हालांकि बिहार के राजनीतिक पंडित बता रहे हैं कि बीते कुछ महीनों से एनडीए गठबंधन के दोनों पक्ष के नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी से इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अब जल्द ही बिहार में एनडीए गठबंधन टूट जाएगा। वही इस बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। माना जा रहा है कि बिहार में आगामी 11 अगस्त तक एनडीए गठबंधन टूट सकता है। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब नई सियासी समीकरणों को जोड़ने में जुट गए हैं। जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश ने जदयू के सभी विधायक तथा सांसदों को पटना पहुंचने का निर्देश दिया है जिसके बाद यह माना जा रहा है कि आगामी 11 अगस्त तक बिहार में एनडीए गठबंधन टूट सकता है। वही राजद भी अपने सभी विधायकों को पटना में रहने के लिए कहा है। सूत्रों के मुताबिक, नीतीश ने सोनिया गांधी से टेलीफोन पर बात की। 11 अगस्त तक राज्य में नई सरकार बन सकती है। वही मंगलवार को ही तेजस्वी यादव अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि, सरकार के भविष्य को लेकर जदयू नेताओं ने कोई आधिकारिक बात नहीं कही है।
भाजपा से फ्री हैण्ड नही मिलने से नाराज हैं सीएम नीतीश
सूत्रों के मुताबिक यह कहा जा रहा हैं की उन्हें सरकार चलाने में फ्री हैंड नहीं मिल रहा है। चिराग प्रकरण के बाद आरसीपी प्रकरण से भी भाजपा से खफा हैं। बीते कुछ महीने में नीतीश ने कई अहम बैठकों से दूरी बनाई है। कुछ महीने पहले वे पीएम की कोरोना पर बुलाई गई बैठक से दूर रहे। वही हाल में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सम्मान में दिए गए भोज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी नहीं गए। राज्य में बिहार के बीजेपी नेताओं से भी नहीं मिल रहे हैं। सीएम लोकल स्तर पर कार्यक्रमों में शामिल तो हो रहे हैं, लेकिन बीजेपी नेताओं से खुलकर ना तो बात कर रहे हैं ना ही उनसे मिल रहे हैं।

About Post Author

You may have missed