September 18, 2025

नौबतपुर में वार्ड पार्षद ने जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्रियों का किया वितरण, लोगों से किया जागरूकता की अपील

नौबतपुर।कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरों के मद्देनजर लगाए गए लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सामाजिक एवं राजनीतिक लोग विभिन्न पटल पर सामने आ रहे हैं। राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस को देखते हुए जरूरतमंदों के सहयोग में जागरूक लोग खुलकर आगे आ रहे हैं।नौबतपुर नगर परिषद के मोतेपुर वार्ड संख्या 4 के वार्ड पार्षद रितु कुमारी ऐसे ही जरूरतमंदों के बीच घर घर जाकर चावल, आटा दाल आलू, साबुन का वितरण किया। इस मौके पर रितु कुमारी ने कहा कि कोरोना वायरस को ले वर्तमान में लॉकडाउन है। ऐसे में लोगों के समक्ष रोजी-रोजगार की समस्या उत्पन्न हो गई है। लिहाजा गरीब लोगों के बीच राशन आटा चावल दाल आलू साबुन बांटकर उन्हें सहयोग किया जा रहा है। इस मौके पर रितु कुमारी के पति मिलेश कुमार उर्फ पाली, जयप्रकाश ,राजेश, सुरेश राय आदि मौजूद थे।

You may have missed