PATNA : नौकरी दिलाने के नाम पर SI ने राजापुल के युवक से की 8 लाख की ठगी, मामला दर्ज
राजापुल, पटना। सिपाही बहाली के नाम पर पटना के एक एएसआई ने लाखों की ठगी कर ली। बता दें सिपाही की नौकरी दिलाने के लिए SI और उसके बेटे ने 8 लाख की ठगी की है। अब इन दोनों के खिलाफ पटना के श्रीकृष्णापुरी थाने में मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार ठगी का आरोप पटना पुलिस लाइन में पोस्टेड SI मो। मुमताज और उसके बेटे एजाज खान उर्फ खुर्शीद आलम पर है। जहां गोपालगंज के बैकुंठपुर के रहने वाले राजा कुमार कुशवाहा ने पिता-पुत्र पर लिखित शिकायत दें एसके पुरी थाने में FIR दर्ज की है। राजा ने पुलिस को बताया कि पिता-पुत्र ने उनसे और उनके दोस्त मुन्ना राम से सिपाही में बहाल करा देने के नाम पर 8 लाख रुपए ठग लिये। एसके पुरी थानेदार सतीश सिंह ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। इसकी छानबीन शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार राजा राजापुरपुल के पास एक अपार्टमेंट में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। उसने बतया कि साल 2019 में वह और उसका दोस्त मुन्ना सिपाही बहाली की वैकेंसी निकलने के बाद दौड़ के लिए गांधी मैदान जाया करते थे। इसी दौरान एजाज से मुलाकात हुई। उसने कहा कि उसके पिता पुलिस में हैं। वह नौकरी दिलवा देगा। फॉर्म भरने के बाद एजाज के पिता मुमताज से पुलिस लाइन में मुलाकात हुई। जहां मुमताज ने दोनों से 10 लाख रुपए की मांग की। राजा और उसके दोस्त ने मिलकर एजाज को 6 लाख खाते में और 2 लाख कैश दिया। लेकिन जब विवदत वर्ष जून में रिजल्ट आया। तब हम दोनों का सेलेक्शन नहीं हुआ था। इसके बाद हमलोग जब भी पैसे की मांग पिता बेटे से करते हैं, लेकिन वे हमें वर्दी का रौब दिखाकर भगा देते हैं।

